Indore News : आयुक्त का अधिकारियों को निर्देश, वर्षाकाल में जलनिकासी की व्यवस्था करें

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा शहर में हो रही वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए निगम के समस्त अधिकारियों एवं जोनल अधिकारियों को अपने-अपने जोन क्षेत्रों मैं जलजमाव वाले क्षेत्रों में जल निकासी एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश दिए गए।

वर्षा काल के दौरान हो रही बारिश के दोरान आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा समस्त विभाग प्रमुख एवं जोनल अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को अपने अपने झोन क्षेत्र मैं सतत भ्रमण करने के निर्देश दिए गए तथा निगम मुख्यालय एवं झोनल कार्यालय मैं जल जमाव होने पर जल निकासी हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम पर जेसीबी मशीन के साथ ही गेती, फावड़ा,सबल, रस्सी, टॉर्च आदि संसाधन के साथ पर्याप्त स्टाफ को कंट्रोल रूम पर रखने व अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही समस्त जोनल अधिकारियों को अपने जोन क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों व निचली बस्तीया जहां पर अधिक वर्षा के दौरान जलजमाव होता है ऐसे स्थानों व बस्तियों की लगातार मॉनिटरिंग करने तथा जलजमाव के स्थिति बनने पर तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करने के संबंध में भी निर्देश दिए गए। वर्कशॉप प्रभारी और सेंटर स्टोर प्रभारी को जोनल कार्यालय द्वारा वर्षा जल निकासी हेतु जो भी संसाधन की आवश्यकता हो वह तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए !