आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था के साथ ही आज शहर के विभिन्न स्थानों पर मतदान केंद्र एवं उद्यानों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी, सीएसआई सत्येंद्र तोमर, उद्यान दरोगा एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था के क्रम में मधु मिलन चौराहा, रीगल चौराहा, लैटर्न चौराहा, मालवा मिल चौराहा, परदेसी पुरा चौराहा, एवं अन्य स्थानों पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
इसके साथ ही आयुक्त वर्मा द्वारा झोन 17, वार्ड 23 के तहत सफेद मंदिर ( टूरिस्ट प्लेस), RRR सेंटर, शासकीय स्कूल 8 नंबर मतदान केंद्र, क्लर्क कॉलोनी ( रहवासी क्षेत्र), विजयवर्गीय मांगलिक भवन मतदान केंद्र, स्व. राजेश जोशी गार्डन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा 3 आर सेंटर के निरीक्षण के दौरान केंद्र पर आने वाली सामग्री से संबंधित रजिस्टर का अवलोकन किया गया किस प्रकार से सामग्री आती है और उसका किस प्रकार से वितरण एवं उपयोग किया जाता है इस संबंध में कर्मचारियों से जानकारी ली गई।
आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा झोन क्षेत्र में स्थित शासकीय स्कूल 8 नंबर मतदान केंद्र, विजयवर्गीय मांगलिक भवन मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया गया, केंद्र में निर्धारित मापदंड अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
आयुक्त वर्मा द्वारा वार्ड क्रमांक 23 में स्थित क्लर्क कॉलोनी ( रहवासी क्षेत्र) स्थित उद्यान का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उद्यान में गंदगी पाए जाने एवं सफाई नहीं पाए जाने पर उद्यान दरोगा यामीन कुरैशी को का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए साथ ही एनजीओ प्रतिनिधि को फटकार लगाई गई। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा उद्यान में बच्चों के खेलने हेतु लगाए गए संसाधन को रिपेयर एवं नए लगाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही क्षेत्रीय रहवासियों से सफाई व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा की गई।