आयुक्त ने NGO डिवाइन को लगाई फटकार, बोले- काम ठीक से नहीं किया तो हटा दिए जाओगे

Share on:
Indore News : आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा शहर की विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे निरीक्षण के तहत आज झोन क्रमांक 16 के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास इकाई, देवधरम फिल्टर स्टेशन एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, मनोज पाठक, कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी, महेश शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी, सीएसआई, स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा प्रतिदिन शहर के विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था में किए जा रहे निरीक्षण के तहत आज झोन क्रमांक 16 के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान पल्हर नगर में चेम्बर चौक होने की शिकायत प्राप्त होने पर चेम्बर को खुलवाकर अवलोकन किया गया तथा सफाई व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिये गये।  झोनल कार्यालय 16 के पीछे स्थित प्रेम नगर बस्ती का अवलोकन किया गया।
यहां पर निर्माणधीन संजीवनी क्लीनिक के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये तथा बस्ती निरीक्षण के दौरान बस्ती के रहवासियों से चर्चा की गई, चर्चा में रहवासियों द्वारा वर्षाकाल के दौरान क्षेत्र में जल जमाव की जानकारी दी जाने पर, झोनल अधिकारी विनोद अग्रवाल को जल निकासी के लिये कि जाने वाली व्यवस्थाओ के संबंध में निर्देश दिये गये तथा क्षेत्र की बेकलेन में कचरा पाये जाने पर आयुक्त वर्मा द्वारा झोन क्षेत्र में नियुक्त एनजीओ संस्था डिवाईन के प्रतिनिधि को फटकार लगाई गई तथा निर्देश दिये गये कि आगे से बेकलेन में कचरा पाया जाता है तो आपके विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी, साथ ही कार्य में सुधार नही होने पर कार्यमुक्त भी किया जावेगा।
आयुक्त वर्मा द्वारा झोन क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान नागरिको से जलप्रदाय के संबंध में भी जानकारी ली गई तथा पूर्व में दिये गये निर्देशानुसार जलप्रदाय के इंजीनियरो द्वारा जलप्रदाय से संबंधित संधारित की जा रही पंजी का भी अवलोकन किया गया।  आयुक्त द्वारा पीएचई के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये गये, झोन क्षेत्र में जलप्रदाय से संबंधित शिकायतकर्ता को फोन लगाकर शिकायत निराकरण एवं शिकायतकर्ता की संतुष्टि के संबंध में जानकारी अनिवार्य रूप से ली जावे।  इसके पश्चात आयुक्त वर्मा द्वारा गोम्मटगिरी के पास प्रधानमंत्री आवास योजना नर्मदा परिसर में निर्मित आवास इकाई का भी अवलोकन किया गया।  यहां पर रहवासियों द्वारा आवास इकाई के पीछे गडढा होने से उसमें समतल कराने के निर्देश अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी को दिये गये।
इसके साथ ही आयुक्त वर्मा द्वारा पितृ पर्वत के पीछे स्थित देवधरम फिल्टर स्टेशन का निरीक्षण किया गया, यहां पर प्रतिदिन यशवंत सागर आने वाले पानी की मात्रा, फिल्टर सिस्टम, जलप्रदाय किन-किन क्षेत्रो मे कितनी मात्रा में किया जाता है के संबंध में जानकारी ली गई।