स्वच्छता में ‘पंजा’ लगाने के लिए इंदौर ने कसी कमर, आयुक्त ने ली बैठक

Akanksha
Published on:

इंदौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों को लेकर नेहरू पार्क स्थित कार्यालय में बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, आरती खेडेकर, नरेन्द्र शर्मा, कार्यपालन यंत्री अनूप गोयल, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, एनजीओ के प्रतिनिधिगण व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त पाल ने आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में सरकार द्वारा जारी नवीन गाइड लाईन व प्रोटोकाॅल को दृष्टिगत रखते हुए, सर्वेक्षण का कार्य करने के समस्त अधिकारियो व एनजीओ को निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि सर्वेक्षण के नवीन प्रोटोकाॅल हेतु जिस प्रकार का कार्य फील्ड पर किया जाता है, उसी प्रकार से डाॅक्यूमेंटेशन के पेपर संबंधित कार्य भी किया जावे। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की टूल कीट में हर कार्य व गतिविधियों के पाॅइन्ट निर्धारित किये गये है। सर्वेक्षण की टूल कीट व प्रोटोकाॅल के मान से निर्धारित पाॅइन्ट को प्राप्त करने के लिये प्रत्येक महत्वपूर्ण पाॅइन्ट व स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में किये जाने वाले कार्य व तैयारियो के लिये अधिकारियो के दायित्व का निर्धारण किया गया एवं दायित्व सौंपे गये। निगम अधिकारियो व एनजीओ को सौपे दायित्व अनुसार कार्य करने व प्रत्येक माह में का डाटा तैयार कर डाॅक्युमेंटेशन का कार्य करने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही निगम अधिकारियो द्वारा फिल्ड में स्वच्छ सर्वेक्षण से संबंधित कार्य के दौरान आने वाली समस्याओ के निराकरण करने संबंधित कार्य के भी निर्देश दिये गये।

आयुक्त पाल द्वारा बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत नवीन प्रोटोकाॅल व डाॅक्युमेंटेशन व टूलकीट के आधार पर अधिकारियो के दायित्व का निर्धारण किया गया, जिसके तहत प्लास्टिक व नाॅन प्लास्टिक वेस्ट संग्रहण हेतु झोनवार वाहनो के संचालन की योजना तैयार करना व प्रचार-प्रसार करना, कोविड वेस्ट बिन जो थर्ड बिन में आ रहा हे, उसका वाॅल्यूम निर्धारण व कचरा कलेक्शन बिन्स में जमा होना सुनिश्चित करना, सर्वेक्षण 2021 की टूलकीट अनुसार समस्त लाॅग बुक स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय में प्रस्तुत करना, होम कम्पोस्टिंग हेतु वार्डवार दल का गठन कर कम्पोस्टिंग संबंधित रिपोर्ट तैयार करना, स्वास्थ्य विभाग के महिला व पुरूष कर्मचारियो के गणवेश, इनपुट वेस्ट कंपोस्ट की क्षमता को बढाना, ड्राय वेस्ट प्लांट की क्षमता निर्धारित करना, विकसित उद्यानो की सूची तैयार करना, झोन क्षेत्रो में स्थित उद्यानो में कम्पोस्ट बिन की स्थिति, स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की टूलकीट अनुसार लाॅ बनाने व प्रोटोकाॅल का पालन करने संबंधित अन्य विषयो पर भी चर्चा की गई।