सफाई दीदी के बीच पहुंची कमिश्नर प्रतिभा पाल, चाय पी

Share on:

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा प्रातः 6.45 बजे से मधुमिलन चैराहे पर अंतराष्टीय महिला दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान में किये गये सहरानीय कार्यो के लिये स्वच्छता दीदी का गुलाब की कली देकर सम्मान किया गया, इस अवसर पर आयुक्त द्वारा स्वच्छता दीदी के साथ चाय का लुत्फ भी उठाया गया। इस दौरान आयुक्त पाल द्वारा स्वच्छता दीदी से पुछा गया कि आज कौन सा दिन है तो स्वच्छता दीदी ने बताया कि आज विश्व महिला दिवस है, इस पर आयुक्त ने फिर पुछा कि आपको कैसे पता है, तब स्वच्छता दीदी ने बोला की मैं पेपर पढती हॅू, इसलिये मुझे पता है कि आज महिला दिवस है।

इस दौरान आयुक्त पाल द्वारा स्वच्छता दीदी से उनके कार्य के संबंध में भी चर्चा की गई और स्वच्छता अभियान में उनके द्वारा किये गये कार्यो के परिणाम स्वरूप इंदौर स्वच्छता में चार बार नंबर वन शहर बना है इस हेतु स्वच्छता दीदी का सम्मान भी किया गया।

 

इसके पश्चात आयुक्त पाल द्वारा आरएनटी मार्ग, रीगल चैराहा, एमजी रोड होते हुए, जीएसआईटीएस चैराहा तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, यहां पर कार्यरत स्वच्छता दीदी का आयुक्त द्वारा सम्मान करते हुए, उनके कार्य के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा जीएसआईटीएस काॅलेज के पास स्ािित सुविधाघर का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा रेसकोर्स रोडद्व एमआईजी कालोनी क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा नेहरू नगर के पास, अम्बेडकर नगर क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में सी एंड डी वेस्ट पडा मिलने पर झोनल अधिकारी उमेश पाटीदार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, झोनल अधिकारी को सी एंड डी वेस्ट हटाने के निर्देश दिये गये।

आयुक्त पाल द्वारा अटल द्वार, एलआईजी पुलिस थाना चैराहा, छोटी खजरानी, एमआईजी क्षेत्र में सफाई व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया, इसके पश्चात आयुक्त द्वारा पाटनीपुरा चैराहा, मालवा मिल चैराहा का भी निरीक्षण किया गया। मालवा मिल चैराहे के पास ग्रीन बेल्ट पर पौधारोपण करने व घास लगाने के संबंध में उपायुक्त उद्यान कैलाश जोशी को निर्देश दिये गये। साथ ही खाली प्लाॅट पर कचरा पडा होने पर संबंधित सीएसआई को कचरा हटाने व सफाई कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही निरीक्षण के दौरान स्वच्छता दीदी का सम्मान भी किया गया।

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अखिलेश उपाध्याय, जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र गैरोठिया, एनजीओ संस्था बेसिक्स श्री गोपाल जगताप व अन्य उपस्थित थे।

इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण में इंदौर देश में चार बार नंबर वन स्वच्छ शहर बना है और आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इंदौर स्वच्छता का पंच लगाएगा। इस स्वच्छता अभियान में शहर की जागरूकता जनता, जनप्रतिनिधियो व अन्य के साथ ही निगम की महिला सफाई मित्रो का सराहनीय व महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इसी को दृृष्टिगत रखते हुए, अंतराष्टीय महिला दिवस के अवसर पर समस्त स्वच्छता दीदीे का निगम अधिकारियो व एनजीओ के प्रतिनिधियों द्वारा उनके कार्य स्थल पर जाकर उन्हे गुलाब की कली देकर उनके द्वारा स्वच्छता अभियान में किये गये कार्य व योगदान के लिये उन्हे थैंक्यु कहा गया।