आयुक्त ने किया 35 करोड़ रु की लागत से बनने वाले रोड का निरीक्षण

Share on:

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा भूरी टेकरी से बिचैली हप्सी रोड से नायता मुंडला आरटीओ आफिस तक बनने वाले आर ई 2 रोड का निरीक्षण किया गया। पाल द्वारा भूरी टेकरी, बिचैली हप्सी रोड से रायता मुंडला स्थित आरटीओ आफिस तक रूपये 35 करोड की लागत से बनने वाले आर ई 2 रोड निर्माण के तहत बिचैली मर्दाना, एव्हरशाईन कालोनी, राजस्व कालोनी, रेवेन्यु नगर जीआरपी पुलिस लाईन रोड, स्कीम नंबर 140 के पीछे का निगम अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा सड़क निर्माण से संबंधित प्लान के संबंध में नगर शिल्पज्ञ राठौर से जानकारी ली गई एवं सडक निर्माण के संबंध में नगर निगम, नगर-ग्राम निवेश विभाग एवं राजस्व निरीक्षक की संयुक्त टीम के साथ कल दिनांक 15 अक्टुबर 2020 से सीमांकन एवं चिंहाकन प्रारम्भ करने हेतु निर्देश दिये गये, सीमांकन को सुपर इम्पोस कर हार्ड काॅपी व साॅफट काॅपी में मय नजरी नक्शा के साथ प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये गये। प्रतिदिन सीमांकन से संबंधित कार्यवाही से अवगत कराने के भी निर्देश दिये गये।

साथ ही सडक निर्माण में बाधित बस्तियों का सर्वे करने के भी निर्देश दिये गये तथा रोड निर्माण में कितने मकान बाधक है, इनकी वर्तमान में स्थिति क्यां है, जो बस्तियां बसी हुई है उनमें निवासरत नागरिको के पास पटटे व अन्य कोई दस्तावेज है क्यां, उनका भी अवलोकन कर अवगत कराने के निर्देश दिे गये। साथ ही रोड निर्माण में जो मकान एवं बस्तियां बाधक है उनकी विस्तृत से भी अवगत कराने के निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा रोड निर्माण के पूरे प्लान को देखा व उसका मुआयना किया गया।

विदित हो कि विकास योजना 2021 में प्रस्तावित 5 मार्गो (एमआर 3, एमआर 5, एमआर 9, एमआर 11, आर ई 2) में से एक आरई 2 भूरी टेकरी से बिचैली हप्सी रोड, बिचैली मर्दाना, पिपल्याहाना, मुसाखेडी, पालदा,नायता मुण्डला आरटीओ आफिस तक बनने वाली रोड की लंबाई 4.25 कि.मी. एवं चैडाई 45 मी. में से प्रथम चरण में 24 मीटर चैडाई में सीमेंट कांक्रीट सडक का निर्माण किया जायेगा, जिस पर लगभग राशि रूपये 35 करोड की राशि व्यय होना अनुमानित है। निगम द्वारा उक्त रोड निर्माण पर बेटरमेंट चार्ज लिया जावेगा। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री श्री अशोक राठौर, सहायक यंत्री श्री नरेश जायसवाल, जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेन्द्र गैरोठिया व अन्य उपस्थित थे।