आयुक्त प्रतिभा पाल ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण, संतोषजनक नहीं पाए जाने पर दरोगा का काटा वेतन

Shraddha Pancholi
Published on:

इन्दौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा झोन क्रमांक 11 एवं 18 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद, मुख्य स्वास्थ्य पदाधिकारी, स्वास्थ्य पदाधिकारी, सी.एस.आई. एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

आयुक्त पाल द्वारा अग्रसेन चैराहा से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण शुरु किया गया तथा आजाद नगर होते हुए मुसाखेडी क्षेत्र एवं मुसाखेडी क्षेत्र के अन्तर्गत इण्डस्ट्रीयल एरिया एवं अन्य कालोनियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान झोन 11 वार्ड 54 में मयुर नगर, मुसाखेडी आदि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नही होने तथा फूटपाथ आदि पर घास होने पर वार्ड 54 के दरोगा नितीन का स्थानांतरण अन्यंत्र करने के निर्देश दिये गये।

Must Read- इंदौर: बारिश के चलते प्रमुख पिकनिक स्पाट हुए बंद, धारा 144 के तहत जारी किया आदेश

इसी प्रकार झोन क्रमांक 18 वार्ड 51 में शिव नगर, शिवपार्वती नगर में निरीक्षण के दौरान नाले किनारे कचरा पडा होने पर तथा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था संतोष जनक नही होने पर क्षेत्रीय दरोगा दीपेश चांदेकर का 15 दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा आजाद नगर से मुसाखेडी काली पुलिया तक तथा मुसाखेडी चैराहे से मंदिर तक निर्माणाधीन रोड का भी निरीक्षण किया गया।