आयुक्त पाल द्वारा बडा गणपति व्यास पुल, पटेल नगर, दलालबाग, सिकंदराबाद आदि क्षेत्रो का निरीक्षण

Mohit
Published on:

आयुक्त पाल द्वारा बडा गणपति व्यास पुल, पटेल नगर, दलालबाग, सिकंदराबाद आदि क्षेत्रो का निरीक्षण  आयुक्त \प्रतिभा पाल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो पर अधिक वर्षाकाल के दौरान जल जमाव वाले क्षेत्रो के तहत प्रातः 11 बजे बडा गणपति व्यास ब्रिज से निरीक्षण प्रारंभ किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, नगर शिल्पज्ञ दिलीप सिंह चैहान, सहायक यंत्री सुनिल गुप्ता, झोनल अधिकारी तन्मय सिंह, जीडी सुतार, मोहन टाॅंक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त  प्रतिभा पाल द्वारा प्रातः 11 बजे बडा गणपति व्यास ब्रिज के पास जलजमाव स्थल निरीक्षण का प्रारंभ किया, निरीक्षण के दौरान व्यास ब्रिज पर नाले से साॅलिड वेस्ट हटाने के और घाट के आस-पास सफाई व घाट के आस-पास झाडियां हटाने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। इसके साथ पश्चात आयुक्त \पाल द्वारा एरोड्रम रोड स्थित पटेल नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पटेल नगर में जल जमाव की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए, पानी निकासी के संबंध में पुलिस ग्राउण्ड पर दीवाल में छेद करके कच्ची नाली व्यस्थित करने के नगर शिल्पज्ञ दिलीपसिंह चैहान को अपनी उपस्थिति में जल निकासी कार्य कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही पटेल नगर में सीवरेज का जो पानी आ रहा है, उसको पाईप लाइन में जोडने के निर्देश दिये गये, पटेल नगर के कोने पर पडी मिटटी हटाने के भी झोनल अधिकारी तन्मय सिंह को निर्देश दिये गये।

इसके पश्चात आयुक्त द्वारा दलालबाग के आस-पास के क्षेत्रो का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान दलालबाग के पास चेम्बर खुलवा कर देखा गया, जिस पर चेम्बर साफ पाये जाने पर चेंबर के अंदर जुडे पाईप को जेट प्रेशन मशीन के माध्यम से सभी दूर की लाईनो को क्लीयर करने के निर्देश दिये गये, साथ ही जेट प्रेशर मशीन के माध्यम से लाईन सफाई हेतु पानी एसटीपी प्लांट से देने के निर्देश दिये गये व अग्रसेन नगर वाली गली में सफाई कराने के संबंधित सीएसआई को निर्देश दिये गये।

आयुक्त \पाल द्वारा सिकंदराबाद कालोनी स्थित नाले का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नाले में से साॅलिड वेस्ट हटाने व सफाई कराने के निर्देश के साथ्ज्ञ ही नाले में से अवरोध हटाने के निर्देश दिये गये, साथ ही एनजीओ की टीम के लोगो को नाले के किनारे के मकानो के रहवासियो को नाले में कचरा नही डालने के संबंध में समझाईश देने के भी निर्देश दिये गये।