आयुक्त ने घरेलू आउटफाॅल को डेनेज लाईन में जोडने के कार्यो का किया अवलोकन

Akanksha
Published on:

इन्दौर, दिनांक 24 सितम्बर 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के साथ ही वाॅटर प्लस सर्वे के तहत दिए गए निर्देश के क्रम में शहर में विभिन्न स्थानो पर नदी में गिरने वाले सीवरेज को रोकने के लिये निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो पर 5624 रहवासियों के घरेलू आउटफाल को ड्रेनेज लाइन में जोड़ने के कार्य का अभियान शुरू किया गया है।

इसी क्रम में आज आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा वार्ड 66 के गुरूनानक कालोनी, बारा मत्था व अन्य क्षेत्रो में रहवासियो के निजी आॅउटफाॅल को सीवरेज लाईन में जोडने के कार्यो का अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान बारामत्था में नदी पर बने स्टाॅप डेम का भी निरीक्षण किया गया तथा यहां पर नदी के दोनो ओर लेण्डस्केपिंग करने व सौन्दर्यीकरण हेतु नदी के दोनो किनारे पर वृक्षारोपण करने के भी अधिकारियो को निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, सुनिल गुप्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

विदित हो कि वार्ड 66 के गुरूनानक कालोनी, बारामत्था क्षेत्र में लगभग 20 रहवासियो द्वारा अपने घर से निकलने वाले गंदे पानी की लाईनो को पूर्व में नदी में छोड रखा था, आयुक्त पाल के निर्देश पर निगम अधिकारियो द्वारा लगातार संपर्क कर रहवासियो को समझाईश दी गई, जिसके परिणाम स्वरूप गुरू नानक कालोनी एवं बारामत्था के नदी किनारो के रहवासियो द्वारा घर से निकलने वाले गंदे पानी को नाले में ना छोडते हुए, स्वंय के व्यय पर घरेलू लाईन को सीवरेज लाईन से जोडने का कार्य किया गया।

आयुक्त पाल द्वारा बारामत्था गुरूनानक कालोनी के रहवासियो के घरो में किये जा रहे कार्यो का अवलोकन किया गया तथा रहवासियो से चर्चा भी की गई, चर्चा में नागरिको ने बताया कि निगम अधिकारियो द्वारा हमें समझाईश दी गई तथा यह एक अच्छा कार्य है कि हमारे घर के पास से जो नदी बहेगी वह स्वच्छ व शुद्ध जल की बहने लगेगी, यह जानकारी हमें प्राप्त होने पर हमने स्वंय ने स्वेच्छा से यह कार्य करना शुरू किया, जिसमें कई रहवासियो द्वारा अपने घरो में खुदाई कर घरेलू लाईन को सीवरेज लाईन तक जोडने का कार्य किया गया। ताकि शहर हित में नदी स्वच्छ हो तथा उसमें शुद्ध जल बहे और पर्यावरण के साथ ही हमें भी संक्रमित बीमारियो से बचाव होगा तथा घर के आस-पास का वातावरण शुद्ध व सौन्दर्यीरण भी होगा।

बारामत्था गुरूनानक कालोनी के रहवासियो जिनमें इंदिरा बाई शिकरे 8/11 बारामत्था गुरूनानक कालोनी व्यय राशि 30 हजार, नंदकिशोर बाकोलियां 8/8 बारामत्था व्यय राशि 20 हजार, सुनिता जायसवाल 8 बारामत्था व्यय राशि 20 हजार, सतीश सिंग सलुजा 13 गुरूनानक कालोनी व्यय राशि 40 हजार, प्रितम कौर 16 गुरूनानक कालोनी व्यय राशि 30 हजार, हरजित सिंग गिर 16 गुरूनानक कालोनी व्यय राशि 25 हजार का व्यय स्वंय के द्वारा किये जाने के साथ ही इनके सहित लगभग 10 रहवासियो द्वारा घरेलू लाईन जोडने का कार्य किया गया है। शेष अन्य रहवासियो द्वारा भी कार्य करने की सहमति दी गई है तथा वह शीघ्र ही स्वंय के व्यय पर कार्य करेगे।

आयुक्त पाल द्वारा आज ऐसे कई घरो का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में देखा कि रहवासियो द्वारा स्वेच्छा से स्वंय के व्यय से घरेलू कनेक्शन को सीवरेज से जोडने का कार्य किया गया, इस पर आयुक्त पाल द्वारा ऐसे रहवासियो को शहरहित में किये गये कार्यो के लिये धन्यवाद देते हुए, नदी किनारे के अन्य नागरिको से भी अपील की है कि वह भी नाले में गिरने वाले अपने घरो के कनेक्शन को बंद कर घरेलू लाईन को सीवरेज में जोडने का कार्य करे, ताकि नदी को स्वच्छ करने में सहयोग मिले।

आयुक्त पाल के निर्देश पर निगम द्वारा वाॅटर प्लस सर्वे के तहत कान्ह-सरस्वती नदी को साफ रखने के लिये नदी-नाले में गिरने वाले सीवरेज के पानी को रोकने के लिये नाला टेपिंग एवं रहवासियों के घरों से निकलने वाले गंदे पानी को नदी में गिरने से रोकने का रहवासियो के स्वंय के व्यय पर कार्य किया जा रहा है। साथ ही नदी में सीवरेज का पानी नही जाये इसके किये निगम द्वारा झोनवार 5 अधीक्षण यंत्री को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो कि अपने-अपने झोन क्षेत्र में आने वाले नदी-नाले जिसमें में गंदे पानी गिरने से रोकने के लिये कार्य कर रहे है। साथ ही कई रहवासियो द्वारा स्वंय घरेलू कनेक्शन को सीवरेज लाईन से जोडने का कार्य भी स्वेच्छा से किया जा रहा है।