इंदौर। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा आगामी वाटर प्लस सर्वे के संबंध में शहर की विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त देवधर देवरई, मनोज वर्मा, झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, क्षेत्रीय सीएसआई दरोगा एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त सिंह द्वारा सर्वप्रथम रेजिडेंसी क्षेत्र, एबी रोड पलासिया चौराहा नाला, रसोमा चौराहा नाला, विजयनगर चौराहा, बापट चौराहा, सिरपुर तालाब, परमाणु नगर, सुदामा नगर, महूं नाका, 56 दुकारन, जंजीरवाला चौराहा, लाड कालोनी, धेनू मार्केट, स्लम बस्ती एवं अन्य क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए वाटर बॉडीज, तालाब, स्टांम वाटर लाइन मैं पर्याप्त सफाई व्यवस्था के साथ ही स्टॉम वाटर लाइन के चौंबर सफाई एवं आवश्यक संधारण कार्य संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही आयुक्त सिंह द्वारा आगामी वॉअर प्लस सर्वे को दृष्टिगत रखते हुए, सर्वे के प्रोटोकॉल के अनुसार किये जाने वाले पेटिंग कार्य, सफाई कार्य, सीटीपीटी में आवश्यक संधारण कार्य, इसके साथ ही आयुक्त द्वारा सुख निवास स्थित शासकीय स्कुल, महुनाका स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमि विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया।