आयुक्त ने किया लाईट हाउस प्रोजेक्ट के शिलान्यास स्थल का निरीक्षण , 1 जनवरी को पीएम मोदी देंगे सौगात

Akanksha
Published on:

इन्दौर : आयुक्त प्रतिभा पाल ने गुलमर्ग परिसर कनाडिया एक्सटेंशन पर लाईट हाउस प्रोजेक्ट के शिलान्यास समारोह स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया। उक्त स्थल पर प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में लाईट हाउस प्रोजेक्ट के अंतर्गत नई तकनीकी से निर्मित होने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना ईकाईओं का दिनांक 1 जनवरी को प्रातः 11 बजे से वर्चुअल शिलान्यास किया जावेगा।

आयुक्त पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाईट हाउस प्रोजेक्ट में नई तकनीक का उपयोग करते हुए, आवासो का निर्माण किया जा रहा है, देश के ऐसे 6 शहरो में नई तकनीक से आवास का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें इंदौर भी शामिल है। कनाडिया की साईट पर 1024 यूनिट बनाई जावेगी तथा प्रधानमंत्री द्वारा वर्चूअल भूमिपूजन करने के बाद ही कार्य प्रारम्भ कर दिया जावेगा, नई तकनीक से बिल्डिंग निर्माण में समय की बचत होगी तथा यह निर्माण भूकम्प विरोधी होगे तथा इस तकनीक से प्रोजेक्ट को एक नई दिशा मिलेगी।

इसके पश्चात आयुक्त पाल द्वारा कनाडिया रोड पर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत किये जा रहे आवास निर्माण कार्यो का भी निरीक्षण किया गया। आयुक्त पाल द्वारा अपर आयुक्त पीएमएवाय रजनीश कसेरा को निर्देश दिये गये कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जो निर्माण कार्य चल रहे है, उन स्थानो को सीटी बस ट्रांसपोर्ट के अंतर्गत आवागमन से जोडा जावे तथा आवास निर्माण स्थल के पास ही यात्रियो की सुविधा के लिये सीटी बस स्टाॅप का निर्माण भी किया जावे। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जो जमीन आवंटित हुई है उसका सीमांकन किया जाकर, जमीन की फेसिंग व बाउण्डीवाॅल का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जावे। साथ ही कनाडिया की साईड पर मास्टर प्लान अनुसार जो रोड का निर्माण किया जाना है, उसका सीमांकन कर रोड का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त रजनीश कसेरा, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, कंसलटेंन्ट मेहता व अन्य उपस्थित थे।