आयुक्त ने सरस्वती नदी का किया निरीक्षण, नदी सौंदर्य करण कार्य को पूरे करने के दिए निर्देश

Akanksha
Published on:
Pratibha Pal

इंदौर दिनांक 8 अक्टूबर 2020 ! आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा नदी शुद्धि करण के अंतर्गत सरस्वती नदी मैं मिलने वाले आउटफाल टेपीग, नदी के दोनों किनारों का सौंदर्यकरण व पौधारोपण का कार्य पूर्ण करने हेतु 25 अक्टूबर की समय सीमा निर्धारित की गई है।

इसी क्रम में आयुक्त पाल द्वारा आज शाम को सरस्वती नदी के किनारों का निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण गड़बड़ी पुल ,अमितेश नगर ,लाल बाग के पीछे, जयरामपुर कॉलोनी रिवर फ्रंट साइड का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों उपयंत्री एवं ठेकेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी और रजनीश कसेरा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे !
आयुक्त पाल के निर्देश पर सरस्वती नदी में मिलने वाले आउटफाल को जोड़ने का कार्य निरंतर किया जा रहा है तथा पौधारोपण करने एवं संधारण करने का कार्य भी अभियान के तहत किया जा रहा है। उक्त कार्य अभियान के तहत किया जा रहा है जिसके अंतर्गत लाइन जोड़ने का कार्य प्रतिदिन लगातार किया जा रहा है,इसकी माइक्रो प्लानिंग करते हुए लगातार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है।

आयुक्त द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिए जाएंगे 25 अक्टूबर तक कार्य को अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए, 25 अक्टूबर के बाद नदी में नगर निगम एवं रहवासियों के घरों से गंदा पानी नदी में नहीं गिरे इस संबंध में अधीनस्थों को उक्त निर्देश का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
विदित हो कि बिजलपुर से लेकर किशनपुरा ब्रिज के पूर्व पूर्व पहले तक सरस्वती नदी बहती है तथा इसमें चार एसटीपी बिजलपुर ,राजेंद्र नगर ,नहर भंडाराऔर सीपी शेखर नगर इन चार एसटीपी में पानी का शुद्धिकरण करके नदी में मिलाया जाएगा मेजर आउटफाल फॉल्स और रहवासियों आउटफाल फॉल्स को जोड़ने का कार्य अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है जो 25 अक्टूबर के पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा