आयुक्त ने रात्रि कालीन सफाई कार्य का किया निरीक्षण, यूनिफार्म में उपस्थित रहने की दी चेतावनी

Share on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा जोन क्रमांक 6,7 व 9 के विभिन्न क्षेत्रों में रात्रि कालीन सफाई कार्य व व्यवसायिक क्षेत्रों के रात्रि कालीन सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया गया ! निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी ,स्वास्थ्य अधिकारी जयसवाल, सीएसआई वीरेंद्र चौहान ,संबंधित जोन के प्रभारी नियंत्रणकरता अधिकारी उपस्थित थे !

आयुक्त पाल द्वारा जोन क्रमांक 9 में जंजीर वाला चौराहा से रोशन सिंह भंडारी मार्ग ,मालवा मिल चौराहा से हाई कोर्ट चौराहे तक निरीक्षण किया गया तथा जोन क्रमांक 6 में वार्ड क्रमांक 26 संपूर्ण नेहरू नगर ,पाटनीपुरा चौराहा अटल द्वार , एल आई जी चौराहा, विजय नगर चौराहा, मेघदूत उपवन ,बापट चौराहा ,चोपन बाजार, गोल्डन होटल से बीआरटीएस आदि स्थलों का व व्यवसायिक क्षेत्रों का रात्रिकालीन सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया गया !
निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि रात्रिकालीन सफाई कार्य में लगे सभी कर्मचारी निर्धारित गणवेश में उपस्थित रहे जो कर्मचारी गणवेश में उपस्थित नहीं थे उन पर नाराजगी भी जाहिर की गई और भविष्य में गणवेश में उपस्थित रहने के लिए चेतावनी दी गई ! इसके साथ ही संबंधित जोन के नियंत्रणकरता अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी व सीएसआई को निर्देश दिए गए कि डिप्लोमेट चार्ट अनुसार जिस सफाई मित्र की ड्यूटी जिस क्षेत्र में निर्धारित की गई है वह सफाई मित्र उसी क्षेत्र में सफाई कार्य करते हुए मिलना चाहिए ,डिप्लोमेट चार्ट अनुसार सफाई कार्य करते हुए सफाई क मित्र नहीं मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी !इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि सफाई मित्रों को सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व में उपलब्ध कराए गए थेलों में डस्टबिन से कचरा निकालते वक्त गिला व सूखा कचरा अलग अलग रखें कचरे को निकालते वक्त दस्ताने पहने इसका भी ध्यान नियंत्रणकरता अधिकारी व सीएसआई रखें !