आयुक्त ने मेघदूत उपवन का किया निरीक्षण, कहा- हाईटेक नर्सरी का होगा निर्माण

Akanksha
Published on:
Pratibha Pal

इंदौर दिनांक 3 सितंबर 2020! आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आज मेघदूत उपवन का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उपायुक्त कैलाश जोशी ,नगर शिल्पज्ञ दिलीप सिंह चौहान कंसलटेंट शरद सक्सेना एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त पाल द्वारा निरीक्षण के दौरान कबीट खेड़ी स्थिति स्थित नर्सरी पर अन्य विकास कार्य हेतु स्थान की आवश्यकता होने से कबीट खेड़ी की नर्सरी को मेघदूत उपवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए। मेघदूत उपवन में नर्सरी विकसित करने के लिए लगभग 2.6 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता होगी जो वर्तमान में यहां उपलब्ध है।
आयुक्त ने बताया कि मेघदूत उपवन में जो नर्सरी तैयार की जाएगी वह नर्सरी हाईटेक रहेगी इसके लिए कंसलटेंट शरद सक्सेना द्वारा प्लानिंग तैयार की गई है। कंसल्टेंट द्वारा तैयार की गई नर्सरी के विकास की योजना को आयुक्त द्वारा देखा गया। आयुक्त पाल ने बताया कि हाईटेक नर्सरी में पोली हाउस बनाएंगे तथा ग्रीन शेड बनाए जाएंगे जिससे वह पौधे जो छांव में विकसित होते हैं उन पौधों को छांव प्राप्त होगी ,नर्सरी में बोनसाई पौधे तैयार करने और अलग-अलग प्रजाति के पौधों के लिए अलग-अलग कंपार्टमेंट बनाए जाएंगे, वर्टिकल गार्डन ,वाणीकी गार्डन, चाइना रोज एवं अलग-अलग प्रजाति के पौधों का यहां नर्सरी में तैयार किया जाएगा।
आयुक्त के निर्देश अनुसार मौसमी पौधे भी यहां पर तैयार किए जाएंगे नर्सरी में कुंड बनाकर पानी मैं विकसित होने वाले पौधे भी यहां पर तैयार किए जाएंगे इसके अतिरिक्त मेघदूत उपवन मैं पूर्व में गुलाब गार्डन जो की पूरी तरह से समाप्त हो चुका है उक्त स्थल पर गुलाब गार्डन को भी फिर से विकसित करने के निर्देश आयुक्त पाल द्वारा दिए गए। आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार यहां पर तैयार किए गए पौधे जो नागरिक अपने यहां पौधारोपण करना चाहता है उन्हें बिना लाभ-हानि के सिद्धांत पर लागत दर पर उपलब्ध कराने के भी निर्देश आयुक्त द्वारा दिए गए जिससे कि नागरिकों को उचित दाम पर पौधे प्राप्त हो सकेंगे। आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशानुसार नर्सरी के पास ही लेबर हट मजदूरों के लिए बनाई जाएगी !नर्सरी के साथ स्थान की सुंदरता के लिए लैंडस्केप का भी निर्माण किया जावेगा। आयुक्त द्वारा बगीचे में किड्स जोन तैयार करने के निर्देश दिए गए।