आयुक्त द्वारा डीप क्लीयरिंग अभियान का निरीक्षण, 19 वार्डो में एक साथ कम से कम 2 से 3 दिन तक चलेगी सफाई

anukrati_gattani
Published on:

इंदौर दिनांक 10 अप्रैल 2023। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए आयुक्त के निर्देश के क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक वार्ड में डीप क्लीयरिंग अभियान चलाया जा रहा है हर वार्ड में कम से कम दो से 3 दिन तक अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत वार्ड में अधिकतम संसाधन एवं सफाई मित्रों की व्यवस्था करके पूरे वार्ड की सफाई की जाएगी यह अभियान पूरे अप्रैल माह जारी रहेगा! अभियान के अंतर्गत झोन क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 55 रेडियो कालोनी व अन्य क्षेत्रो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा डीप क्लीयरिंग अभियान के तहत झोन 11 वार्ड 55 के रेडियो कालोनी, रेसीडेंसी क्षेत्र व अन्य कालोनी का निरीक्षण किया गया, उन्होन बताया कि शहर में चलाये जा रहे सफाई अभियान के साथ ही शहर के समस्त वार्ड में डीप क्लीयरिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आगामी 30 अपै्रल के पूर्व प्रत्येक झोन के प्रत्येक एक वार्ड में प्रतिदिन उक्त वार्ड की बेकलेन सफाई, नाली सफाई, फुटपाथ की सफाई, लीटर बिन, बिजली के खंभे, डीपी के आसपास की सफाई एवं घास कटाई व अन्य क्षेत्र की सफाई व्यवस्था के साथ ही उक्त वार्ड से अनावश्यक पडा ग्रीन वेस्ट उठाना, वेस्ट उठाना करना है, इसके साथ ही समस्त स्वास्थ्य अधिकारी व सीएसआई को निर्देशित किया गया जिन-जिन वार्ड में डीप क्लीयरिंग अभियान चलाया जा रहा है!

 

आयुक्त सिंह द्वारा वार्ड निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वार्ड में डीप क्लीयरिंग सफाई के पश्चात लगातार सफाई जारी रखें, कचरे का ढेर, सी एन डी वेस्ट, ग्रीन वेस्ट कहीं पडा हुआ नहीं रहे ।