अब निगम की प्रत्येक गाड़ी का बनेगा हेल्थ(फिटनेस) कार्ड
स्पेयर पार्ट्स के अनुपयोगी समान को नीलाम करने के निर्देश
खुले स्थान पर शेड बनाने के निर्देश
इन्दौर दिनांक 23 मार्च 2024।आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा आज दोपहर 3:00 बजे से जिंसी स्थित निगम वर्कशॉप विभाग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, वर्कशॉप प्रभारी श्री मनीष पांडे एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। आयुक्त श्री वर्मा द्वारा वर्कशॉप विभाग के एंट्री गेट से निरीक्षण प्रारंभ किया गया किस प्रकार से गाड़ियों के आने जाने पर एंट्री की जाती है उसका अवलोकन किया गया ,गाड़ियां आती है, कब गाड़ियां सुधार कर वापस जाती है, कितनी गाड़ी प्रतिदिन आती है, किस किस प्रकार के कार्य किए जाते हैं, आदि प्रकार की जानकारी के साथ ही रिकॉर्ड का संधारण किस प्रकार किया जाता है की जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
आयुक्त श्री वर्मा द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रत्येक गाड़ी का हेल्थ (फिटनेस) कार्ड बनाने की निर्देश दिए गए, गाड़ी के हेल्थ कार्ड में गाड़ी में कब टायर बदले, कब आइल बदला, कब बैटरी बदली, सामान्य रूप से कब कब क्या क्या काम किए गए आदि की जानकारी अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए की गाड़ी में कौन सा काम बार-बार निकलता है इसका रिकॉर्ड भी रखें ताकि उसका निराकरण स्थाई रूप से किया जा सके।
आयुक्त श्री वर्मा द्वारा निरीक्षण के दौरान वाहनों के ऐसे स्पेयर पार्ट्स जो अनुपयोगी हो गए थे उनको नियमानुसार कार्यवाही कर नीलामी के माध्यम से विक्रय करने के भी निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान वर्कशॉप विभाग में खुले स्थान में धूप में कर्मचारियों के कार्य करने पर छाया के लिए एवं वर्ष के पानी से बचाव के लिए शेड डालने के निर्देश भी दिए गए।