आयुक्त द्वारा मतदान सामग्री वितरण के संबंध में नेहरू स्टेडियम का किया गया निरीक्षण

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर दिनांक 8 मई 2024। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के क्रम में मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था के संबंध में नेहरु स्टेडियम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, श्री नरेन्द्र नाथ पांडे एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 12 मई को जिले में स्थित मतदान केदो हेतु मतदान दल को दी जाने वाली मतदान सामग्री व्यवस्था के संबंध में नेहरू स्टेडियम का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा नेहरू स्टेडियम में मतदान सामग्री व्यवस्था हेतु बनाए गए डोम एवं काउंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा मतदान सामग्री का वितरण किस प्रकार से किया जाएगा, किस प्रकार से मतदान दल को नेहरू स्टेडियम में बनाए गए काउंटर से सामग्री वितरण की जावेगी , सामग्री वितरण कार्य में संलग्न कर्मचारी एवं अधिकारी किस प्रकार से सामग्री देंगे , ईवीएम मशीन का वितरण एवं मतदान के पश्चात किस प्रकार से सामग्री लेने के लिए भी काउंटर पर व्यवस्था की गई है इस संबंध में जानकारी ली गई।

इसके साथ ही आयुक्त श्री वर्मा द्वारा मतदान सामग्री के वितरण के दौरान आने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के लिए पेयजल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, सफाई व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।