आयुक्त ने 56 दुकान विकास कार्य का किया निरीक्षण, संकेतक व बोर्ड लगाने के दिये निर्देश

Akanksha
Published on:
Pratibha Pal

इन्दौर, दिनांक 15 अक्टुबर 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 56 दुकान क्षेत्र का विकास कार्यो का अपर आयुक्त संदीप सोनी व अन्य अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान आयुक्त पाल द्वारा 56 दुकान क्षेत्र में शेष कार्यो के साथ ही शौचालय निर्माण कार्य को शीघ्र करने के निर्देश दिये गये, साथ ही 56 दुकान में लगने वाले संकेतक व बोर्ड को शीघ्र लगाने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।  

    इसके पश्चात आयुक्त पाल द्वारा नदी में गिरने वाले सीवरेज को रोकने के लिये ऑउटफॉल टेपिंग कार्यो का बडी ग्वालटोली, विनोबा नगर, गवली मोहल्ला, बख्तावरराम नगर, पलासिया आदि क्षेत्रो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौर, अभय राठौर व अन्य उपस्थित थे। 

    आयुक्त पाल द्वारा वाॅटर प्लस सर्वे के तहत शहर में नदी में गिरने वाले सीवरेज को रोकने के लिये ऑउटफॉल टेपिंग कार्यो लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, इसी के तहत आज प्रातः आयुक्त पाल द्वारा बडी ग्वालटोली, विनोबा नगर, बख्तावरराम नगर, गवली मोहल्ला, पलासिया में किये जा रहे नाला आउटफाॅल टेपिंग कार्यो का निरीक्षण किया गया।  इस अवसर पर आयुक्त पाल द्वारा रहवासियो से चर्चा की गई और उन्हे बताया गया कि आपके घरो से निकलने वाले सीवरेज लाइ्रन को नाले व नदी में ना छोडे, घरेलू सीवरेज लाइ्रन को निगम की मेन सीवरेज लाईन से अनिवार्य रूप से जोडे ताकि निगम द्वारा नदी शुद्धीकरण हेतु किये जा रहे कार्यो में सहयोग मिले।  

    आयुक्त पाल द्वारा निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियो, ठेकेदार से नदी आउटफाॅल टेपिंग कार्य के तहत झोन/क्षेत्रो में ऑउटफॉल के कितने कार्य किये गये है, कितनी लाईन डाली जा रही है, कितनी लाईन डालने का कार्य हो चुका है, उपरोक्त कार्य में कितने ठेकेदार कार्य कर रहे है और कितना लाईन डालने का कार्य शेष है इस पर विस्तार से चर्चा करते हुए, ऑउटफॉल टेपिंग का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।