पीएम स्वनिधि योजना का मिल रहा है अच्छा प्रतिसाद

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के तहत पीएम स्व निधि योजना में अधिक से अधिक पथ विकेताओ को योजना का लाभ प्राप्त हो इस हेतु समस्त झोन इंचार्ज, वार्ड प्रभारी व सीओ को निर्धारित लक्ष्य देते हुए, पात्र हितग्राहियो तक योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये गये है।

आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार पीएम स्वनिधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं को व्यवसाय में आर्थिक सहयोग के साथ ही योजना का लाभ प्राप्त हो सके इस हेतु शहर में मोबाईल वेन के माध्यम से पथ विक्रेताओं के पास जाकर योजना की जानकारी दी जा रही है, ऐसे पथ विक्रेता जिन्होने 10 हजार का लोन समय पर भुगतान किया, उन्हे 20 हजार का तथा 20 हजार उपरांत 50 हजार का लोन की जानकारी दी जा रही है, विदित हो कि ऐसे 55 हजार से अधिक हितग्राहियो को योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही पात्र हितग्राहियो को लोन आवेदन व स्वीकृति के लिये अपने व्यवसाय के समय झोन पर ना जाना पडे, इस हेतु हितग्राहियो की सुविधा हेतु मोबाईल वेन के माध्यम से ही पीएम स्वनिधि मोबाईल एप व पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा रहा है।

पीएम स्वनिधि योजना के पात्र हितग्राहियो तक योजना का लाभ मिल सके तथा हितग्राहियो को असुविधा ना हो इस हेतु मोबाईल वन संबंधित विभाग के कर्मचारी हितग्राही से आवश्यक जानकारी व दस्तावेज के माध्यम से आॅन द स्पाॅट मोबाईल एप व पोर्टल के माध्यम से आवेदन जमा कर रहे है, जिसका हितग्राहियो द्वारा अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है, वर्तमान में 1 हजार से अधिक आवेदन प्रतिदिन प्राप्त हो रहे है।

डिजिटल लेन-देन है सुरक्षित व सुविधाजनक

इसके साथ ही पथ विक्रेताओं को डिजिटल लेन-देन के प्रति मोबाईल वेन के माध्यम से प्रेरित भी किया जा रहा है, उन्हे बताया जा रहा है कि किस प्रकार से डिजिटल लेन-देन करने पर सालभर में निश्चित कैशबेक मिलेगा व किस प्रकार से डिजिटल लेन-देन सुरक्षित और सुविधाजनक है, इसके संबंध में भी जानकारी दी जा रही है।

निगम मुख्यालस सहित समस्त झोनल कार्यालय पर पेटीएम द्वारा पथ विक्रेताओं को डिजिटल आॅन बोर्डिंग हेतु शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है, ताकि उन्हे केशबेक का लाभ मिल सके, साथ ही सभी पथ विके्रताओ को डिजिटल लेनदेन प्रक्रिया भी शिविर के माध्यम से बताई जा रही है।