गैर मार्ग पर स्थित खतरनाक भावनो पर सूचना बोर्ड लगाए
पुलिस के लिए मंच व्यवस्था, पार्किंग एवं पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगाने के निर्देश
गैर निकलने के पश्चात गैर मार्ग की 1 घंटे में पूरी करे सफ़ाई
इंदौर दिनांक 29 मार्च 2024। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा शहर की पहचान बनी रंगपंचमी पर शहर के मध्य क्षेत्र में निकलने वाली गैर की परम्परा को दृष्टिगत रखते हुए, आज राजवाड़ा, जवाहर मार्ग, नरसिंह बाजार, शीतला माता बाजार, गोराकुण्ड, टोरी कॉर्नर, खजुरी बाजार तक गैर मार्ग का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, श्री सिद्धार्थ जैन, श्री अभिलाष मिश्रा, श्री अभय राजनगांवकर, एडिशनल एसपी यातायात, अधीक्षण यंत्री श्री डीआर लोधी, श्री महेश शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा इंदौर शहर की गौरवशाली परम्परा व ऐतिहासिक समारोह में से एक रंगपंचमी पर निकलने वाली गैर के मार्ग जिसमें राजवाड़ा, जवाहर मार्ग, नरसिंह बाजार, शीतला माता बाजार, मल्हारगंज, गौराकुण्ड चौराहा, टोरी कॉर्नर, खजुरी बाजार, राजबाडा तक मार्ग का निरीक्षण करते हुए, गैर मार्ग में जहां-जहां आवश्यकता है वहां पर पेव्हर ब्लॉक लगाने व बदलने के साथ ही रोड की वाईडिंग करने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा गैर मार्ग निरीक्षण के दौरान गैर मार्ग पर स्थित खतरनाक एवं जर्जर मकानों के बाहर सूचना बोर्ड लगाने एवं पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही रंगपंचमी पर गैर मार्ग के समस्त संपर्क मार्ग को भी व्यवस्थित करने तथा आवश्यकतानुसार पेचवर्क कार्य के साथ ही गैर मार्ग अवरूद्ध ना हो इसको लेकर भी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा रंगपंचमी पर निकलने वाली गैर मार्ग पर अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ के संबंध में भी संबंधित अधिकारियो को दिशा-निर्देश दिये गये। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा इंदौर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान केा दृष्टिगत रखते हुए, रंगपंचमी पर गैर निकलने के 1 घंटे में गैर मार्ग की सफ़ाई पूर्ण करने व शहर के प्रमुख स्थानो पर पर्याप्त संसाधन व स्टाफ के साथ व्यापक स्तर से सफाई अभियान चलाने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।