Indore News : आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज शहर की सफाई व्यवस्था के साथ ही लोकसभा निर्वाचन 2024 के क्रम में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित है।
आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा प्रातः 7:00 बजे से शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए सर्वप्रथम आनंद बाजार क्षेत्र में हाजिरी सेंटर का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा हाजिरी सेंटर पर कर्मचारियों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली गई। इसके पश्चात आयुक्त वर्मा द्वारा सफाई मित्रों के साथ बीमा नगर क्षेत्र में स्थित दुकान पर चाय पी गई। इस दौरान आयुक्त द्वारा सफाई मित्र से उनके हाल-चाल पूछा एवं काम के संबंध में भी जानकारी ली गई।
आयुक्त वर्मा द्वारा बीमा नगर एवं खजराना क्षेत्र में स्थित शासकीय स्कूल पर मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा मतदान केंद्र पर आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए मतदान केन्द्रों पर गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था, छाया, बैठक व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।