दुर्घटना स्थल पर कम से कम नुकसान हुआ एवं कोई आगजनी ना होने पाई
आज रंग पंचमी के दिन 30 मार्च को शाम को 6:00 बजे के आसपास विशाल।जी के कारखाने – विशाल इंक एंड केमिकल्स फैक्ट्री जो की पोलो ग्राउंड में इप्का लैबोरेट्रीज के आगे स्थित है पर भीषण आग लगी। सूचना मिलते ही पोलोग्राउंड इंडस्ट्रियल स्टेट के अध्यक्ष श्रीमान धनंजय चिंचालकर जी तुरंत एक्शन मोड में आए एवं अन्य सभी लोगों को सूचना देते हुए तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटना संभावित नुकसान कम से कम हो एवं आग आगे आसपास स्थित अन्य कारखाने पर न पहुंचे इसका समुचित प्रबंधन एवं व्यवस्था की गई।
सूचना मिलते ही लघु उद्योग भारती पोलोग्राउंड इकाई के अध्यक्ष श्री पंकज काले जी एवं सचिव श्री विकास गुप्ता जी भी तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे एवं फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के साथ ही नगर निगम के अधिकारी पुलिस के अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों तुरंत ही संपर्क कर घटनास्थल पर पहुंचने के लिए आग्रह किया गया। आज रंग पंचमी का दिन होने के साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी का भी इंदौर में दौर था पर फायर ब्रिगेड ने बड़ी ही तत्परता दिखाई जिससे कि आग पर करीब 2 से 3 घंटे में काबू कर लिया गया।
आग आगे ना बड़े इसके लिए तुरंत ही एक जेसीबी की व्यवस्था श्री तेज गड़ा जी के द्वारा की गई एवं धनंजय चिंचालकर जी पंकज काले जी विकास गुप्ता ने तुरंत ही जेसीबी से आसपास की दीवारें हटवा कर आग आगे ना बड़े ऐसे प्रयास किए गए एवं सफल भी हुए।
दुर्घटना स्थल पर TI भागीरथपुरा चौकी श्रीमान दीपक कामले जी श्रीमन संतोष दुबे जी फायर ब्रिगेड से के साथ ही एसीपी धैर्यशील यवले TI लोकेश भदोरिया जी इत्यादि के प्रयास काफी सराहनी रहे एवम सबने सामूहिक प्रयास करते हुए आग को आगे नहीं बढ़ने दिया एवं किसी भी प्रकार की जनहानि ना होने पाई।
आग काफी गंभीर थी विशाल इंक और लैबोरेट्रीज पर जिस फैक्ट्री में आग लगी उसमें गंभीर नुकसान हुआ परंतु सभी के प्रयासों से वह एक ही फैक्ट्री तक सीमित रहा।
यह आगजनी सभवतः इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट से आज दिन में हुई और छुट्टी होने के कारण शायद से जानकारी में देर से आई, परंतु फैक्ट्री मालिक विशाल जी से बात होने पर यह भी समझ में आया की वो लाइट का मेन स्विच ही बंद करके जाते थे अतः यह अनुसंधान का विषय होगा कि आग कैसे लगी।