लघु कथाओं के माध्यम से सामाजिक विषमता के सामने आ रही हैं: प्रसिद्ध लेखिका कांता राय

Mohit
Published on:

प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल घमासान डॉट कॉम द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला साहित्य समागम सुखी इंदौर के अभय प्रशाल में आयोजित किया गया है इसके दूसरे दिन के पहले सत्र में लघु कथाओं पर बोलते हुए कांता राय ने कहा कि समाज में एकल परिवार बढ़ते जा रहे हैं इसके कारण भी बहुत सारी परेशानियां सामने आ रही है बुजुर्गों को वृद्ध आश्रम में रखा जा रहा है इसकी विसंगतियां भी हमें देखने को मिल रही है.

उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज मैं जो बदलाव आ रहे हैं उन सब को अभिव्यक्त करती हैं लघु कथाएं उन्होंने कहा कि आज के सत्र में जितनी भी लघु कथाओं का पाठ किया गया उनमें कहीं न कहीं माननीय व्यवस्थाओं और समस्याओं का चित्रण हुआ है उन्होंने कहा कि अनाथ लड़कियों को कोई भी गोद क्यों नहीं लेता पर भी कई लघु कथाएं लिखी हुई है दीपा मनीष व्यास की लघुकथा एक गरीब बच्ची पर है जो डमी बनने की इच्छा रखती है ताकि उसे नए नए कपड़े पहनाए जा सके।