एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर से जाते दौरान फोटोग्राफर्स पर भड़कते नजर आए “कपिल शर्मा”

Rishabh
Published on:

कॉमेडी की दुनिया के बादशाह कपिल शर्मा जिनके प्रशंषको की संख्या केवल देश में ही नहीं कई विदेशो में भी है, सोनी टीवी पर आने वाला इनका शो जिसका नाम “THE KAPIL SHARMA SHOW” है इसके माध्यम से कपिल लोगो हँसाते है, आज कॉमेडियन कपिल शर्मा की एक तस्वीर ने इनके सभी चाहनेवालो को चिंता में डाल दिया है, और इसके बाद प्रशसंको की कई प्रतिक्रिया भी आई है।

सोमवार के दिन एयरपोर्ट पर कपिल को व्हीलचेयर से बहार निकलते देखा गया और उनकी ये तस्वीर जैसे ही सोशल मिडिया पर वायरल हुई इसके बाद फैंस के बीच में हलचल मच गई, इस तस्वीर ने सभी को चिंता में डाल दिया है, इसके साथ ही अब कपिल के फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हो गए है।

एयरपोर्ट पर कपिल की व्हीलचेयर से बहार आने की तस्वीर और वीडियो से सभी शॉक्ड है आखिर कपिल को हुआ क्या है। कपिल की इस तस्वीर से चिंतित कई लोग ट्वीट कर उनकी कप‍िल से उनकी सेहत के बारे में लगातार पूछ रहे हैं। और इस बीच कपिल के इस वीडियो में एक रूप भी सामने आया हैं जिसमे उन्हें व्हीलचेयर से ले जाते समय जब फोटोग्राफर्स कप‍िल की फोटो लेते हुए उनका हालचाल पूछते हैं तो कप‍िल भड़कते जाते है और चिल्ला देते है।

एयरपोर्ट पर कपिल को व्हीलचेयर पर बैठा देख सभी हैरान थे इस बीच जब फोटोग्राफर्स उनका हाल पूछते है तो कपिल उन पर ही भड़क उठते है और नाराज होते हुए कहते है कि – ‘ओए हटो पीछे सारे तुम लोग…चलो’.इतना ही इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते है किस प्रकार कपिल उन्हें कहते है कि- ‘पीछे हट पीछे हट…उल्लू के पट्ठे…कर लो र‍िकॉर्ड’. ऐसी हालत में कप‍िल का यह बर्ताव शायद पहली बार देखने को मिला है। फिलहाल, व्हीलचेयर पर बैठने की वजह सामने नहीं आ पाई है।

फैंस ने जताई अपनी चिंता-
कपिल के इस वीडियो और तस्वीर के बाद उनके सभी फैंस काफी चिंता में है आखिर कपिल को हुआ क्या है वो इस तरह व्हीलचेयर पर क्यों है जिसके उनके फैंस ने ट्ववीट कर उनका हाल जाना है। इस बीच एक फैन ने ट्ववीट किया है कि- ‘आपको क्या हुआ कप‍िल जी? आपकी व्हीलचेयर वाली पिक्स देखी…आप ठीक तो हो ना…प्लीज अपना बहुत ख्याल रखें…आप हमारे लिए बेशकीमती हैं..हमारी जान हो आप…प्लीज कुछ अपडेट देने की कोश‍िश कीज‍िए अपनी हेल्थ की, God Bless You Kapil ji’ इसके बाद एक अन्य शख्श ने तो उन्हें सोनू सूद से सलाह लेने की सलह देते हुए लिखा है कि – ‘क्या हुआ कप‍िल जी..पिछले 2 रव‍िवार से आप शो में नहीं द‍िख रहे हैं,पर‍िवार में या प्रोफेशनल लाइफ में कोई परेशानी तो नहीं…सोनू सूद जी से सलाह ले सकते हैं. ‘