Indore News : देशभर में इन दिनों मकर संक्राति पर्व को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है. इस पर्व पर लोग पतंगबाजी के साथ-साथ कई सारे अन्य खेल भी खेलते है जो मकर संक्राति पर खेले जाते है. इसी कड़ी में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी शहर में एक अनूठे प्रयास के जरिए मकर संक्राति को स्पेशल बनाने का प्रयास किया है. जी हां, आपको बता दे.कि भारतीय संस्कृति और परम्पराओं को जीवित रखने तथा इन्हें वर्तमान पीढ़ी में चलायमान बनाए रखने के उद्देश्य से “मित्र संक्रांति महोत्सव” का आयोजन कल दिनांक 14 जनवरी 2024 रविवार को दशहरा मैदान इंदौर में किया जा रहा है, जो हम सभी इंदौर वासियों के लिए गर्व का विषय है.
बताया जा रहा है कि इस आयोजन में सुबह 10:00 बजे से “पतंगबाज़ी महोत्सव” जिसके अंतर्गत पतंगबाजी (स्वदेशी धागे से) एवं कई परंपरागत खेलों के अनूठे समागम का आयोजन तथा दोपहर 12:00 बजे से “हल्दी-कुमकुम” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आपकी उपस्थिति सपरिवार “अपेक्षित” है. इस आयोजन को लेकर आयोजनकर्ताओं का कहना है कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आप अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस कार्यक्रम को अवश्य सफल बनाएंगे.
ये खेल बनाएंगे आयोजन को मजेदार..
1. गिल्ली डंडा…
2. सितोलिया…
3. रस्सा खेच…
4. कबड्डी…
5. निम्बू रेस…
6. मटकी फोड़…
7. रस्सी कूद…
8. रुमाल झपट्टा…
9. चेयर रेस…इत्यादि
जानकारी के मुताबिक आयोजन स्थल पर पतंग एवं रिफ्रेशमेंट भी उपलब्ध रहेंगे. हालांकि पतंग उड़ाने के लिए देसी धागा (मांजा) स्वयं साथ लाना होगा. इसके अलावा सशुल्क नाश्ते के काउंटर भी उपलब्ध रहेंगे एवं अन्य आकर्षक खेलो के साथ सेल्फी पॉइंट व अन्य कई आयोजन भी किये जायेंगे जो कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे. वहीं आयोजन को लेकर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी सभी इंदौर वासियों से अपील करते हुए कहा कि- सभी मित्र सक्रांति महोत्सव में सहभागी बने और आयोजन की शोभा बढ़ाये.