इंदौर निगम,लायसेंस और मार्केट विभाग का हुआ संयुक्तीकरण

Akanksha
Published on:
Indore Nagar Nigam

इन्दौर,08 जुलाई बुधवार ।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आदेशी जारी कर प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से निगम के बढते शहरीकरण एवं लक्ष्यानुरूप वसूली हेतु 19 झोनो के लायसेंस विभाग व मार्केट विभाग का संयुक्तीकरण करते हुए, दोनो विभाग के एक-एक कर्मचारियो को बिल कलेक्टर व वसुली सहायक के पद पर झोनवार नियुक्त किया गया। दोनो विभाग के झोनवार नियुक्त बिल कलेक्टर व वसुली सहायक एकसमान रूप से कार्य सम्पन्न करेगे। जिससे मार्केट विभाग एवं लायसेंस विभाग की लक्ष्यानुरूप 100 प्रतिशत वसुली एवं इंदौर निगम सीमा में व्यवसायिक गतिविधियों को देखते हुए 01 लाख से अधिक संख्या में टेड लायसेंसो का पंजीयन सम्पन्न हो सकेगा।

विदित हो कि राजस्व विभाग के अंतर्गत मार्केट विभ्ज्ञाग जिसमें निगम की लगभग 4 हजार दुकानो का एवं गुमटियों का किराया, विज्ञापन शुल्क, अनुरक्षण शुल्क, ओएमडी आदि की वसूली 12 बिल कलेक्टर एवं 12 सहायको के साथ एवं 15 कार्यालयीन कर्मचारियो के द्वारा संम्पन्न किया जाता है। कर्मचारियो की तुलना में वसूली कार्य बहुत न्यूनतम होने के पश्चात भी लक्ष्यानुरूप कार्य सम्पन्न नही होता है। इसी प्रकार लायसेंस विभाग में निगम द्वारा जारी टेड लायसेंसो का कार्य कुल 11 बिल कलेक्टर एवं 11 सहायको व 14 कार्यालयीन कर्मचारियो के द्वारा लगभग 49000 टेड लायसेंसो को नवीनीकरण हो पाता है।
उपरोक्त स्थिति में लायसेंस विभाग एवं मार्केट विभाग के उपायुक्तो के साथ कर्मचारियो एवं उनके दायित्वो की समीक्षा की गई। निगम के बढते शहरीकरण एवं लक्ष्यानुरूप वसूली हेतु यह प्रतीत होता है कि 19 झोनो में उक्त दोनो विभागो का संयुक्तिकरण करते हुए, एक मार्केट विभाग का एवं एक लायसेंस विभाग के कर्मचारियो को प्रत्येक झोन में मार्केट विभाग की समस्त कार्यवाहीयां एव वसुली तथा लायसेंस का नवीनीकरण व नवीन लायसेंस बनाये जाने हेतु समान रूप से दोनो कर्मचारी अपने झोन क्षेत्र में दोनो ही विभाग का कार्य एकसमान रूप से संपन्न करेगे।
विभाग में शेष समस्त कार्यालयीन अधीक्षक व अन्य कर्मचारी पूर्व से आवंटित दायित्वो का निर्वाहन प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी जितेन्द्र पांडे एवं उपायुक्त लोकेन्द्रसिंह सोलंकी के नियंत्रण एवं निर्देशन में संम्पन्न करेगे।