इंदौर : स्वच्छता का पंच लगा चूका शहर ‘इंदौर’ होली के लिए तैयार हो चूका है। यहां की रंगपंचमी की धूम काफी दूर-दूर तक फेमस है। बता दे कि इस दिन लाखों लोग इंदौर के मशहूर क्षेत्र ‘राजवाड़ा’ में इकठ्ठा होकर होली के रंग में डूबे हुए नजर आते है।
ऐसे में अब बात की जाए अगर होली पर खेले जाने वाले रंगों की तो इंदौर के इस बाजार में यह रंग थोक के भाव में मिलते है। यही कारण है कि सबसे सस्ता रंग बेचने वाले इस बाजार में दूर-दूर से लोग खरीददारी के लिए आते हैं। तो आइयें जानते हैं इस बाजार के बारे में..
‘रानी पूरा’ बाजार
आमतौर पर सभी जानते है कि इंदौर का ‘रानी पूरा’ बाजार एक ऐसा फेमस बाजार है जहां घरेलु उपयोग में आने वाली सभी चीजें थोक भाव में आसानी से मिल जाती है। इसके अलावा इस बाजार में आपको मेकअप के सामान से लेकर बच्चों के स्कूल तक के सामान भी काम कीमतों में मिल जाते हैं। इतना ही नहीं ये बाजार होली के रंगों के लिए बहुत सही जगह है। जहां जाकर आप होली की शॉपिंग किफायती दामों पर कर सकते है।
जानकरी के लिए आपको बता दे कि इस बाजार में आपको रंगों के साथ-साथ कम कीमतों में होली डेकोरेशन का सामान, बच्चों के लिए पिचकारी और बहुत कुछ मिल जाएगा। इस बाजार से आप सस्ते दामों में रंग और सामन खरीद कर उचित मूल्यों पर बेच कर होली के सीजन में मुनाफा भी कमा सकते है।
बता दे कि ये बाजार शहर के बीचों बीच स्थित है, यहां से इंदौर का होली स्पेशल प्लेस ‘राजवाड़ा’ भी काफी नजदीक है। जहां से आप सिर्फ होली की ही नहीं बल्कि कई तरह की चीजों की खरीदारी कर सकते हैं।