सांई बाबा की प्रभातफेरी में उड़ा रंग-गुलाल, भक्तों ने जमकर खेली फूलों और गुलाल से होली

Deepak Meena
Published on:

इन्दौर : श्री देवी अहिल्या सांई सोशल भक्त समिति द्वारा पूरे माह निकाली जाने वाली सांई बाबा की प्रभातफेरी का शुभारंभ सोमवार को लोकनायक नगर से किया गया। अलसुबह भक्तों ने बाबा की महाआरती कर प्रभातफेरी की शुरूआत की। भक्तों ने होली की शुभकामना के साथ ही बाबा को रंग गुलाल भी लगाया।

श्री देवी अहिल्या सांई सोशल भक्त समिति एवं प्रभातफेरी आयोजक मनीष मालवीया एवं अध्यक्ष भोलासिंह ठाकुर ने बताया कि सांई बाबा महोत्सव 25 से 17 अप्रैल तक मनाया जाएगा। जिसमें शहर के अलग-अलग स्थानों से प्रभातफेरी निकालकर सभी भक्तों व रहवासियों को 17 अप्रैल रामनवमी पर निकलने वाली भव्य पालकी यात्रा का निमंत्रण दिया जाएगा।

सोमवार को प्रभातफेरी की शुरूआत विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य व हजारों सांई भक्तों की मौजूदगी में लोकनायक नगर से की गई। बाबा की प्रभातफेरी के अग्र भाग में भजनों पर नाचते-झूमते भक्त चल रहे थे तो वहीं मध्य भाग में महिलाएं भी भजनों के साथ गुलाल व फूलों से होली खेल रही थी।

शुभारंभ अवसर पर निकली प्रभातफेरी में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कालोनियों के रहवासियों ने बाबा की प्रभातफेरी की अगवानी में अपने घरों के बाहर दीपक व रंगोली सजा रखी थी। सोमवार को प्रभातफेरी में कैलाश गुप्ता, अजय बियाणी, श्याम आशीजा, मनीष जिंदल, चेतन शर्मा, सुरज ठाकुर, संतोष नरवरिया, ऋतुराज, श्याम अनंतकर, संजय दुबे सहित सैकड़ों की संख्या में सांई भक्त उपस्थित थे।