खबर चित्रकूट से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा में व्यापम द्वारा जो व्यापक रूप से फर्जीवाड़ा किया गया है मध्य प्रदेश के सभी कृषि महाविद्यालय के छात्र इस घोटाले के खिलाफ आंदोलित है, उसके विरोध में आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के कृषि संकाय के छात्रों द्वारा ग्रामोदय विश्वविद्यालय के मेन गेट से लेकर आरोग्यधाम गेट तक विशाल मशाल आक्रोश रैली निकाली गई एवं नारेबाजी करके सरकार से गुहार लगाई कि सरकार जल्द से जल्द व्यापम में हुए फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ करें और जो भी अधिकारी और छात्र इस फर्जीवाड़े में लिप्त है,
उन सभी के खिलाफ जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई करें एवं कार्यवाही में पारदर्शिता सुनिश्चित करें। परीक्षा पुनः जल्द से जल्द कराई जाए उसका नोटिफिकेशन जारी करें ताकि 21600 बच्चों का भविष्य बर्बाद होने से बच जायें। रैली समापन के बाद क्षेत्रीय विधायक नीलांशु चतुर्वेदी जी को कृषि छात्रों ने आरोग्यधाम गेट पर कृषि घोटाले 2 के बारे में अवगत कराकर विधायक महोदय को ज्ञापन सौंपा । व विधायक जी से छात्रो ने गुहार लगाई की विधानसभा में इस घोटाले के मुद्दे को गंभीरता से उठाया जाए।और दोषियों पर कडी से कडी करवाई की जायें।