कलेक्टर का आदेश: सभी अधिकारी-कर्मचारी लगवायें प्रिकॉशन डोज

Piru lal kumbhkaar
Published on:
Indore News

इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह ने निर्देश दिये हैं कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अनिवार्य रूप से कोरोना टीके का प्रिकॉशन डोज(precaution dose) लगवायें। निर्धारित तिथि पर यह टीका लगाने के लिये जिला पंचायत में शासकीय सेवकों के लिये विशेष व्यवस्था की गई है। सभी कार्यालय प्रमुख इस कार्य की मॉनिटरिंग करें कि उनके कार्यालय के सभी कर्मचारियों को निर्धारित तिथि में प्रिकॉशन डोज लग चुकें हैं।

कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में आज यहां समय-सीमा के पत्रों के निराकरण (टी.एल) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने सीएम हेल्प लाइन सहित समयावधि से जुडे़ प्रकरणों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी प्रकरणों का समय-सीमा में सकारात्मक निराकरण हो, यह सुनिश्चित किया जाये।