Ujjain News : महाशिवरात्रि पर दीपोत्सव के लिए कलेक्टर की बैठक, श्रद्धालुओं के लिए दिए ये निर्देश

Share on:

उज्जैन: महाशिवरात्रि एवं दीपोत्सव के लिये इंटरप्रिटेशन सेन्टर में आयोजित अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी श्रद्धालुओं से सदव्यवहार करें, दर्शन व्यवस्था में उनका मार्गदर्शन करें तथा श्रद्धालुओं के नजरिये से अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी आज ही अपने-अपने कर्त्तव्य स्थल का निरीक्षण कर लें तथा अपनी ड्यूटी के बारे में पर्याप्त जानकारी एकत्रित कर लें, जिससे उन्हें सुविधा हो।

बैठक में पुलिस अधीक्षक  सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने कहा कि विगत दो वर्षों से कोविड के कारण कम श्रद्धालु दर्शन के लिये आ रहे थे, किन्तु इस बार लगभग तीन लाख लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है। साथ ही दीपोत्सव के लिये भी पृथक से व्यवस्था की जाना है, इसलिये सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी परस्पर समन्वय बनाकर अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करें।

Must Read : यूक्रेन पर हमला: क्या यह ‘नाजीवाद’ और ‘नवनाजीवाद’ की लड़ाई है?

बैठक में एडीएम  संतोष टैगोर ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन में सभी दिशाओं से पहुंचने वाले दर्शनार्थियों के लिये कर्कराज मन्दिर पर पार्किंग की गई है। यहां से श्रद्धालुओं को ई-रिक्शा व मैजिक से नि:शुल्क गंगा गार्ड तक पहुंचाया जायेगा। गंगा गार्डन पर जूता स्टेण्ड की व्यवस्था की गई है। यहां से श्रद्धालु दातार अखाड़ा मार्ग से होते हुए चारधाम पार्किंग पर पहुंचेंगे तथा यहीं से बेरिकेटिंग में दर्शन के लिये लाइन में लगेंगे। दर्शन के बाद दर्शनार्थी निर्गम मार्ग से होकर बेरिकेटिंग से होकर हरसिद्धि मन्दिर मार्ग से होते हुए नृसिंह घाट होकर गंगा गार्डन जूता स्टेण्ड पर पहुंचेंगे। टैगोर ने कहा कि इस सम्बन्ध में सभी को स्पष्ट जानकारी होना चाहिये।

Must Read : यूक्रेन में बंकर में फंसा इंदौर का छात्र, माता-पिता ने सांसद लालवानी से लगाई मदद की गुहार

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने कहा कि ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोएक्टिव होकर कार्य करना है। सारी व्यवस्थाओं का पूर्वानुमान करके स्वयं को अपने कार्यों में संलग्न करना होगा। बैठक में यूडीए सीईओ एसएस रावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया भी उपस्थित थे।