Indore: कालिंदी गोल्ड सिटी घोटाले में कलेक्टर का एक्शन, चंपू पुत्र सहित अन्य के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Deepak Meena
Published on:

Indore: देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर जितनी तेजी से डेवलपर होता जा रहा है अपराध उतनी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आपको बता दें कि भू माफिया से जुड़े आए दिन मामले कलेक्टर के समक्ष पेश होते हैं ज्यादातर मामलों में तो लोगों को पैसे और अपने प्लाट मिल जाते हैं। लेकिन कई मामले ऐसे भी है जिसमें भूमाफिया कुछ ज्यादा ही ताकतवर रहते हैं इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

कुछ ऐसा ही मामला अरविंदो हॉस्पिटल से सटे कालिंदी गोल्ड से जुड़ा काफी लंबे समय से चल रहा है जिसमें आप इंदौर कलेक्टर द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है बता दे क्या मामला इतना ज्यादा बढ़ा है कि हाईकोर्ट तक यह मामला पहुंचा है। इस बीच एक तरफ हाई कोर्ट द्वारा गठित कमेटी चंपू , चिराग धवन सहित अन्य भू माफियाओं की जांच कर रही है ताकि भूखंड पीड़ितों को न्याय दिलवाया जा सके . सेटेलाइट हिल्स , कालिंदी और फिनिक्स के मामले में चल रही जांच में इन भू माफियाओं ने कई पैंतरे दिखाएं और प्लॉट की बजाए पीड़ितों को उनकी राशि लौटाने की बात ब्याज सहित की , साथ ही यह भी कहा कि उनके पास प्लॉट है ही नहीं है।

दूसरी तरफ प्रशासन की जांच में यह खुलासा हुआ कि कालिंदी गोल्ड सिटी में 2 एकड़ जमीन अलग से पुलक बिल्डकॉन को बेच दी गई और इस जमीन पर भी चंपू एंड कंपनी द्वारा प्लॉट काटकर बेचे जा रहे हैं और दूसरी तरफ पीड़ितों को उनका हक नहीं दिया जा रहा है। जमीन भी 15 से 20 करोड़ रु मूल्य की है। अब कलेक्टर डॉ इल्लाया राजा टी के निर्देश पर अपर कलेक्टर डॉ अभय बेडेकर ने थाना बाणगंगा पर चंपू पुत्र आर्जव अजमेरा सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।