सड़क दुर्घटना में घायल महिला को कलेक्टर ने पहुंचाया जिला चिकित्सालय

Akanksha
Published on:

सागर। कलेक्टर दीपक सिंह गुरुवार को बंडा प्रवास पर थे। बंडा से लौटते समय एनएच-86 छापरी तिराहा के पास दलपतपुर निवासी मोटर साइकिल चालक का अचानक टायर पंक्चर हो गया। मोटर साइकिल चालक के साथ उसकी मॉं भी बैठी थी। टायर पंक्चर होने से मोटरसाइकिल मुख्य सड़क से नीचे आ गई। जिससे मोटरसाइकिल पर बैठी महिला को गंभीर चोट आ गई।
जिस समय यह घटना हुई उसी समय कलेक्टर दीपक सिंह भी बंडा से सागर लौट रहे थे। उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी रोक कर घायल का हाल-चाल जाना और तत्काल सरकारी गाड़ी से ही उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा। साथ ही जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन को फोन लगाकर पूर्ण उपचार कराने के निर्देश भी दिए।