प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने की समीक्षा, तैयारियों से हुए संतुष्ट

Share on:

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस कॉन्फ्रेंसिंग में भोपाल से मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, इंदौर जिले के प्रभारी तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी तथा औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव सहित आयोजन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इंदौर के संभागायुक्त कार्यालय से इस कांफ्रेसिंग में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी,नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

Also Read : पश्चिम बंगाल में दूसरे दिन वंदे-भारत ट्रेन पर फेंके पत्थर, इतनी बोगियों को पहुंचाया नुकसान

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में इन आयोजनों के लिए चल रही तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बेहतर से बेहतर तैयारियां की जा रही हैं। इससे उक्त आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होंगे। इस अवसर पर आयोजन के दौरान होने वाली गतिविधियों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आयोजन के दौरान ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे किसी भी अतिथि को परेशानी नहीं हो। उन्होंने प्रवासी भारतीय सम्मेलन की यादों को सहेजने के लिए प्रस्तावित ग्लोबल गार्डन के संबंध में भी जानकारी ली। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने इंदौर में इन आयोजनों के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी दी।