कलेक्टर इलैयाराजा ने हातोद स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 4 भव्य क्लासरूम का किया उद्घाटन

Share on:

हातोद स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 4 भव्य क्लासरूम का आज उद्घाटन कलेक्टर इलैयाराजा द्वारा किया गया राउंड टेबल इंडिया द्वारा गरीब बच्चों के लिए पढ़ो इंडिया अभियान के अंतर्गत यह स्कूल रूम बनाए जाते हैं इस स्कूल रूम को बनाने में पूर्ण रुप से सहयोग शंखेश्वर ग्रुप आफ कंपनी के जयसिंह टीना जैन द्वारा दिया गया।

राउंड टेबल इंडिया के चेयरमैन इंदौर चैप्टर 297 के विकास बिहानी द्वारा इस प्रोजेक्ट को पूरा किया गया एवं कलेक्टर इलैयाराजा द्वारा इसका उद्घाटन किया गया कलेक्टर द्वारा राउंडटेबल की अपेक्षा की गई एवं इंदौर के जयसिंह टीना जैन समाज सेवी जिनमें पूर्व में भी कई मानव सेवा के के कार्य किये हैं कलेक्टर ने उनकी भी प्रशंसा की राउंडटेबल के द्वारा किए जा रहे कार्य जिससे मानव सेवा समाज सेवा हो सके एवं ऐसे बहुत सारे कार्य समाज सेवा के और स्वास्थ्य लाभ के पूरे शहर में कर रहे हे।

Also Read : बीजेपी नेता नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने पर कमलनाथ का बड़ा बयान कहा- ‘ये तो सिर्फ अभी ट्रेलर है, जनता…..’

कलेक्टर द्वारा उनकी बहुत प्रशंसा की गई और हर संभव शासन से मदद दिलाने का आश्वासन उन्हें दिया गया इस अवसर पर जय सिंह जैन ने बताया कि मैं आगे भी इस तरह के क्लासरूम एवं हॉस्पिटल प्रोजेक्ट में मदद कर समाज सेवा के लिए और समाज को समर्पित करना चाहूँगा इस अवसर पर समाजसेवी साक्षी निपुण अग्रवाल स्टेट प्रेसिडेंट ऑफ़ राउंड टेबल राज मेवाड़ा एवं नेशनल प्रोजेक्ट हेड मनोज भंसाली एवं एरिया हेड अभिमन्यु नागर एवं टेबल297 के सदस्य आदि उपस्थित थे राउंडटेबल द्वारा 4 क्लासरूम को अपने पूर्व मेंबर पलक एवं पलकें अग्रवाल की मेमोरी के रूप में गवर्नमेंट स्कूल हातोद को समर्पित की गई