इंदौर। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कहा है कि संभाग के सभी कलेक्टर्स आम जनता से जुड़ी योजनाओं की स्वयं बारीकी से निगरानी रखें और उनका लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। संभागायुक्त की अध्यक्षता में आज कमिश्नर कार्यालय में कलेक्टर्स कान्फ्रेंस सम्पन्न हुई। इंदौर संभाग के विभिन्न जिला कलेक्टरों की इस बैठक में उन्होंने विभिन्न विषयों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर इंदौर डॉ. इलैयाराजा टी, कलेक्टर बड़वानी शिवराज सिंह वर्मा, कलेक्टर खरगौन कुमार पुरषोत्तम, कलेक्टर बुरहानपुर भव्या मित्तल, कलेक्टर खंडवा अनूप कुमार सिंह, कलेक्टर धार प्रियंक मिश्र, कलेक्टर आलीराजपुर राघवेंद्र सिंह और कलेक्टर झाबुआ रजनी सिंह सहित अपर आयुक्त तन्वी हुड्डा, संयुक्त आयुक्त डॉ. रजनीश श्रीवास्तव एवं संभाग के सभी ज़िलों के सीईओ जिला पंचायत उपस्थित थे।
बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले अतिथियों के धार, खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन इत्यादि ज़िलों में जाने पर वहाँ की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने ओंकारेश्वर के सड़क मार्ग को भी शीघ्रता के साथ दुरुस्त करने के निर्देश राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को दिये। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि मांडू और महेश्वर में स्थानीय गाइड को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाए।
संभागायुक्त ने बैठक में कोरोना के संदर्भ में भी आधारभूत व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संसाधनों के परीक्षण के निर्देश दिये। ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में इन्दौर संभाग के प्रदेश में अग्रणी रहने पर उन्होंने संभाग के सभी कलेक्टर्स को बधाई दी। बैठक में संभागायुक्त ने कहा कि निमाड़ क्षेत्र में नर्मदा नदी के किनारे बड़ी संख्या में घाट हैं। सभी संबंधित कलेक्टर्स अपने क्षेत्र में घाट और ऐतिहासिक धार्मिक महत्व के मंदिरों की वर्तमान दशा देखें और यहाँ आवश्यकता समझें तो जीर्णोद्धार भी अवश्य कराएं।
बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कोरोना के संबंध में की जा रही तैयारियों, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की। साथ ही उन्होंने अनुसूचित जनजाति के छात्रावासों, शिक्षण संस्थाओं के भवनों के संधारण के लिए दिए गए आवंटन के खर्चे की भी समीक्षा की। इस अवसर पर बताया गया कि इंदौर संभाग में छात्रावास, आश्रम एवं शिक्षण संस्थाओं में मरम्मत एवं परिसंपत्तियों के संधारण के लिए 145 करोड़ रूपये प्राप्त हुए थे, इसमें से अभी तक 30 करोड़ 25 लाख रूपये खर्च हुए हैं।
इसी तरह बैठक में बताया गया कि पेसा एक्ट का भी इंदौर में प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इंदौर संभाग में 4 हजार 309 ग्राम सभाओं का गठन हो चुका है। साथ ही 4 हजार 287 ग्राम सभाओं में शांति एवं विवाद निवारण समिति का गठन कर दिया गया है। 855 अपील समिति भी बनाई गई है। संभाग में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का भी प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। संभाग में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में 58 हजार 864 आवास बन चुके हैं। संभाग में ग्रामीण क्षेत्रों में पक्के आवास के लिये 31 लाख 11 हजार 204 हितग्राहियों को मदद दी गई है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत तेज गति से कार्य चल रहा है। संभाग के 1520 ऐसे ग्राम हैं, जहां शत-प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचाया जा रहा है।
अनुसूचित जनजाति विकास विभाग के अंतर्गत छात्रावासों और आश्रमों के मरम्मत में लापरवाही बरते जाने पर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने खंडवा के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अन्य लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों को भी चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। डॉ. शर्मा ने कहा कि शासन की मंशा है कि सभी छात्रावास, आश्रम इत्यादि अच्छी हालत में हों और यहाँ रहने वाले विद्यार्थियों को पूरी सुविधा मिले। सभी कलेक्टर्स इसके अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
Also Read : नए साल में मोदी सरकार ने बड़ी घोषणा, सेविंग स्कीम पर बढ़कर मिलेगी ब्याज, इन योजनाओं को मिलेगा लाभ
बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी सीएम राइज योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है। अनेक स्कूलों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। चयनित सभी स्कूलों को भूमि आवंटित करा दी गई है। बैठक में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तथा मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत आयोजित किये जाने वाले विवाह समारोह की तारीखों के निर्धारण के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में कोरोना से निपटने के लिये की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा हुई।