रणजीत हनुमान मंदिर में कल भंडारे में कलेक्टर ने भक्तों को दी प्रसादी

Share on:

इंदौर : हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अखंड भंडारा रणजीत हनुमान मंदिर पर मंगलवार को आयोजित किया गया। इस दौरान यहाँ लाखों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद का आनंद लिया। भंडारा प्रसादी को देने के लिए इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने भी हाथ आगे बढ़ाएं और भक्तो को प्रसादी वितरित की। बता दे कि रणजीत भक्तों की सुविधा व सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर प्रशासन ने बैठकर भोजन के साथ चलित भंडारा करने का निर्णय भी लिया था।

यह अखंड भंडारा शाम 7 बजे से लेकर देर रात अंतिम व्यक्ति के प्रसादी लिए जाने तक जारी रहा। हालांकि इस बार व्यवस्थाओं में परिवर्तन के साथ ही लाइन लगाकर भोजन प्रसादी दी गयी तथा परिसर में बैठकर खाने की भी व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से भंडारे में महिला-पुरुषों के लिए भोजन की अलग-अलग व्यवस्था रखी गयी। इसके साथ ही दोपहर 2 बजे रणजीत बाबा को भोग अर्पित करने के बाद 51 मंदिरों में भोग पहुंचाया गया। शाम को 6 बजे 251 बटुक ब्राह्मणों को भोजन कराया गया।

गौरतलब है कि इस प्रसाद के निर्माण में कैटरिंग के 350 लोग रहे, जिन्होंने लगातार भक्तों के लिए गर्म भोजन तैयार किया। वहीं, दूसरी तरफ व्यवस्था संभालने वालों में 500 भक्त मंडल के सदस्य मौजूद रहें, इसमें महिला व पुरुष शामिल थे। जानकारी के मुताबिक, भंडारे में 100 क्विंटल सब्जी, 20 क्विंटल लौंजी, 30 क्विंटल भजिए, 200 क्विंटल पूरी और 55 क्विंटल नुक्ती तैयार की गयी।