कलेक्‍टर ने फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण में आने वाली बाधाओं को शीघ्र दूर करने के दिए निर्देश

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : कलेक्‍टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज इंदौर शहर में बनने वाले फ्लायओवर ब्रिज के संबंध में आईडीए, नगर निगम, पुलिस, जल संसाधन सहित अन्‍य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में कलेक्‍टर ने बताया कि इंदौर शहर में फूटी कोठी चौराहा, खजराना, भंवरकुंआ और लवकुश चौराहा में फ्लायओवर ब्रिज बनाये जाना है।

उन्‍होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फ्लायओवर निर्माण क्षेत्र में आने वाली बाधाओं को शीघ्र दूर करने की कार्यवाही करें। उन्‍होंने कहा कि निर्माण क्षेत्र में लगी दुकानों, गुमटियां आदि को शीघ्र हटवाया जाये। निर्माण क्षेत्र के अतिक्रमण को हटाकर भूमि रिक्‍त करायें। जमीन की खुदाई के दौरान पाईप लाइनों का ध्‍यान रखें।

कलेक्‍टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि फ्लाईओवर स्थल पर जल निकासी के उचित प्रबंध किये जाएं, जिससे बाद में दिक्कत न आए। उन्‍होंने फ्लायओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में नगर निगम आयुक्‍त हर्षिका सिंह, आईडीए के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार सहित अन्‍य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।