कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को दी नये नियमों की जानकारी

Share on:

इंदौर : नजूल भूमि के प्रबंधन एवं निर्वर्तन हेतु राज्य सरकार द्वारा नजूल भूमि निर्वर्तन निर्देश 2020 के माध्यम से नये नियम जारी किये गये है। इंदौर जिले के राजस्व अधिकारियों को शासन द्वारा लागू किये गये नये नियमों से अवगत करने के लिये रविवार को होटल इंफिनिटी में कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में जिले के समस्त अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, विभिन्न न्यायालयों के प्रवाचक तथा संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा बताया गया कि पूर्व में नजूल भूमि का आवंटन राजस्व पुस्तक परिपत्र के विभिन्न निर्देशों के तहत किया जा रहा था। वर्तमान में राज्य शासन द्वारा नजूल भूमि आवंटन हेतु नये नियम लागू किये गये है।

राजस्व अधिकारियों को भूमि आवंटन के नियमों को लेकर बनी भ्रांति को दूर कर स्पष्टता लाने के लिये उक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में राजस्व अधिकारियों को नये नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जिससे उन्हें नजूल भूमि आवंटन संबंधित आवेदनों का निराकरण करने में आसानी रहेगी और शासन द्वारा लागू किये गये नये नियमों का पालन भी किया जा सकेगा।