इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने डॉ. अम्बेडकर नगर महू के चोरल में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रावास के संचालन में अनियमितताएं करने पर प्रभारी वार्डन तथा प्राथमिक शिक्षक ज्योती परिहार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय डॉ. अम्बेडकर नगर महू रहेगा। कलेक्टर ने यह कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी डॉ. अम्बेडकर नगर महू इंदौर से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर छात्रावास संचालन में अनियमितताएं किया जाना पाये जाने पर की है।
— Advertisement —