कन्या शाला स्मार्ट क्लास लोकार्पण और बोनस वितरण समारोह में शामिल हुए कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी, किसानों को दिए चेक

Deepak Meena
Published on:

Indore: आज इंदौर सहकारी दुग्ध संघ से संबद्ध गिरोता दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति द्वारा कन्या शाला गिरोता में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण एवं वर्ष 2018-19 से 2020-21 का दुग्ध संघ से प्राप्त लाभांश राशि 366174/- रूपए, दुग्ध समिति का बोनस राशि 434098/- रूपए एवं कर्मचारी बोनस राशि 82168/- रूपए, इस प्रकार कुल राशि 990410/- रूपए कार्यक्रम आयोजित कर 200 सदस्यों को वितरित की गई l सर्वाधिक बोनस राशि 64514/- रूपये श्री कमल सिंह को प्राप्त हुई। द्वितीय स्थान पर जीवन सिंह को 26496/- रूपये का बोनस वितरण किया गया।साथ ही दुग्ध समिति के समस्त सदस्यों को थर्म स भी वितरित किए गए।

बोनस कार्यक्रम माननीय डॉ इलैयाराजा टी (आई ए एस) कलेक्टर इंदौर के मुख्य आतिथ्य एवं माननीय मोतीसिंह पटेल, अध्यक्ष इंदौर सहकारी दुग्ध संघ की अध्यक्षता, इंदौर दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष माननीय उमराव सिंह मौर्य , माननीय प्रह्लाद पटेल संचालक इंदौर दुग्ध संघ, दीपक शर्मा कार्यकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदौर सहकारी दुग्ध संघ, आर. पी. एस. भाटिया प्रभारी सहायक महाप्रबंधक (क्षेत्र संचालन) इंदौर दुग्ध संघ के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर बोनस वितरण समारोह का शुभारंभ किया गया ,साथ ही ग्राम की कन्या कुमारी चंचल बागवान द्वारा माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई साथ कुमारी भारती विश्वकर्मा, कुमारी चंचल बागवान द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । संस्था अध्यक्ष हरि सिंह जादव ने कार्यक्रम के अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत एवं शॉल – श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर महोदय द्वारा अपने संबोधन में दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध समिति को बोनस एवं दुग्ध समिति द्वारा दोनों संस्था का बोनस सदस्यों को बांटने पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं दुग्ध समिति द्वारा संस्था के गांव के लिए लोक हित में किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में और कार्य करने की आवश्यकता बताते हुए इस क्षेत्र में कार्य करने का आग्रह किया। कलेक्टर महोदय द्वारा इंदौर दुग्ध संघ को अमूल के समान ही मार्केटिंग गतिविधियों को दुग्ध समिति ग्रामों तक नेटवर्क बनाकर दुग्ध उत्पादों को पहुचाने हेतु कार्ययोजना बनाने का भी आह्वान किया।

माननीय अध्यक्ष मोती सिंह पटेल द्वारा अपने संबोधन में दुग्ध संघ की गतिविधियों एवं योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए पशुपालन को बढ़ावा देकर दूध के व्यवसाय को लाभ का धंधा बनायेंगे दुग्ध समिति के संचालक मंडल एवं संस्था के सदस्यों को बोनस वितरण करने के लिए बधाई दी गई। उमराव सिंह मौर्य जी ने अपने उद्बोधन में समस्त ग्रामवासियों को संस्था के बोनस वितरण की बधाई देते हुए इंदौर दुग्ध संघ द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला एवं संस्था की उत्तरोत्तर प्रगति हेतु शुभकामनाएं दीं।

कार्यकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक शर्मा ने समस्त ग्रामवासियों को बधाई देकर एवं विभिन्न दुग्ध संघों से जुड़े हुए समूचे मध्य प्रदेश के पशुपालकों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए दुग्ध समिति को सहकारिता की भावना एवं नियमों के अनुसार संचालन करने की समझाईश दी l कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा बोर्ड की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं चांदी का मेडल देकर सम्मानित किया एवं दुग्ध संस्था के अध्यक्ष हरि सिंह जी जादव एवं सचिव घनश्याम सिरोठा का भी सम्मान किया गया। दुग्ध समिति गिरोता द्वारा शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय को गोद लेने की घोषणा के साथ स्मार्ट क्लास के लिए संस्था की और से टी वी भेंट किए गए । अतिथियों द्वारा इक्यावन हजार रुपये की राशि का चेक दुग्ध समिति की और से मुक्ति धाम हेतु सरपंच गोविंद यादव जी को दिया गया।

कार्यक्रम में पूर्व मंडी अध्यक्ष चन्दर सिंह जी, एस डी ओ पी देपालपुर नीलम कन्नौज, एस डी एम रवि वर्मा जी , इंदर नागर , गगन बाहेती नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जीतू दरबार महेश भूत पार्षद सुरेश नागर दरबार सिंह कमल अजना जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास, नायब तहसीलदार हर्षा वर्मा , लालसिंह दरबार , लाखन जाधव , लाला पटेल यशवंत अंजना , संजय शर्मा पी एस भाटिया प्रबंधक,ओम प्रकाश सोनी प्रबन्धक, एन के श्रीवास्तव पशु आहार संयंत्र ग्राम सरपंच गोविंद यादव, समिति के समस्त सदस्य, अन्य दुग्ध समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव भी उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन घनश्याम सिरोठा (दुग्ध समिति सचिव) ने किया।