CM Helpline में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 12 अधिकारियों को किया गया पुरस्कृत

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित संत शिरोमणि गुरु रविदास समरसता यात्रा की व्यापक तैयारियां प्रारंभ हो गई है। यह यात्रा 3 अगस्त को इंदौर आयेगी। यात्रा के लिये जन अभियान परिषद नोडल के रूप में कार्य करेगा। यह जानकारी आज यहां कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में संपन्न हुई समय सीमा के पत्रों के निराकरण की बैठक में दी गई।

बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग में किये गये चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के अटैचमेंट तुरंत ही समाप्त किये जाये। किसी भी चिकित्सक या पैरामेडिकल स्टाफ का अटैचमेंट नहीं है इस आशय का प्रमाण पत्र भी दिया जाये। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समुचित कार्यवाही नहीं करने पर उनका सात दिन का वेतन राजसात करने और शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की विभागवार समीक्षा की।

इस दौरान बताया कि जून माह की रैंकिंग में इंदौर जिला प्रदेश के टॉप-5 जिलों में शामिल है। जिले के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के लिये उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे हैं। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में बेहतर कार्य करने वाले 12 अधिकारियों पुरस्कृत किया। इसमें अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा, राजेश राठौर, आर.एस. मंडलोई, सपना लोवंशी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा, जिला आपूर्ति नियंत्रक एम.एल. मारू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या, संयुक्त संचालक योजना, सांख्यिकी माधव बेंडे, कार्यपालन यंत्री पीएचई सुनील उदिया तथा जिला खनिज अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा शामिल है।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इंदौर में तीन अगस्त को आने वाली संत शिरोमणि गुरु रविदास समरसता यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। बताया गया कि यह यात्रा 25 जुलाई से प्रारंभ हो रही है और 11 अगस्त को सागर में समाप्त होगी। यात्रा इंदौर में तीन अगस्त को आयेगी और 6 अगस्त को खुडैल बुजुर्ग से हरदा के लिये रवाना होगी। उन्होंने यात्रा की तैयारियां व्यापक स्तर पर करने के निर्देश दिये।