अवकाश के दिन टू व्हीलर से घूमने निकले कलेक्टर आशीष सिंह, वजह है खास

diksha
Published on:

उज्जैन। अंबेडकर जयंती पर इस बार राष्ट्रीय अवकाश था. जिसके चलते सभी सरकारी संस्थानों के साथ कई प्राइवेट ऑफिस में भी छुट्टी थी. अंबेडकर जयंती की शाम को सूरज ढलते ही उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह सड़कों पर घूमते दिखाई दिए. इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ थी. लेकिन कलेक्टर सिंह बेवजह नहीं बल्कि किसी कारण के चलते सड़कों पर निकले थे.

Must Read- कंगना को शाहिद कपूर के साथ गुजारनी पड़ी थी रात, एक्ट्रेस ने किए बड़े खुलासे

उज्जैन के कोठी मार्ग से लेकर कालिदास अकादमी और अन्य मार्गों पर कलेक्टर आशीष सिंह दोपहिया वाहन पर घूमते नजर आए. गाड़ी पर उनके साथ उनकी पत्नी भी बैठी हुई थी. कलेक्टर एक खास संदेश के साथ उज्जैन की सड़कों पर निकले थे. जो गाड़ी वो चला रहे थे वह ग्रीन एनर्जी व्हीकल है और शहर के नागरिकों को ग्रीन एनर्जी से बने टू व्हीलर चलाने के लिए प्रेरित करने के लिए कलेक्टर सिंह हैं उज्जैन की सड़कों पर घूमते हुए नजर आए.