इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 17 जनवरी को इंदौर में रोड शो कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का रोड शो बड़ा गणपति से शुरू होकर राजवाड़ा पर समाप्त होगा। इसी तारतम्य में कलेक्टर आशीष सिंह ने आज गौरव रणदीवे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ रोड शो के रूट का मौका निरीक्षण किया।
उन्होंने बड़ा गणपति, खजूरी बाजार एवं राजवाड़ा में जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मंच, फिल्म प्रदर्शन, विद्युत व्यवस्था, यातायात व्यवस्था आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।