Indore: कलेक्टर डॉ. इलैया राज़ा टी ने संस्था की प्रस्तुति पर की एक लाख रुपये देने की घोषणा

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। कलेक्टर कार्यालय के प्रशासनिक संकुल में प्रति माह की पहली तारीख को होने वाले राष्ट्रीय गान के तहत आज दिव्यांगों ने अपनी सुरमयी में प्रस्तुति दी। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी की रचनात्मक पहल के तहत अब प्रतिमाह कभी दिव्यांग कलाकार, कभी ट्रांसजेंडर, कभी प्रायवेट आर्टिस्ट की प्रस्तुतियां रखी जाएगी।

इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट परिसर में अनुभूति विजन सेवा संस्था के दिव्यांग बच्चो के द्वारा राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के साथ-साथ SVEEP Activity में मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने इस संस्था की प्रस्तुति पर एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।