इंदौर (Indore News) : कलेक्टर श्री मनीष सिंह नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल आईजी श्री हरिनारायण चारी मिश्रा डीआईजी श्री मनीष कपूरिया कल सुबह 10:30 बजे खजराना गणेश मंदिर में विशेष पूजन और ध्वज पूजा कार्यक्रम में शामिल होंगे। परंपरा अनुसार कल से प्रारंभ हो रहे गणेश चतुर्थी महोत्सव के तहत चारों अधिकारी भगवान गणेश जी का विशेष अभिषेक पूजन आरती कर 51 हजार मोदक का प्रसाद भगवान गणेश जी को अर्पित करेंगे ।
तत्पश्चात परंपरा अनुसार इस मौके पर मंदिर में लगाई जाने वाली ध्वजा का पूजन किया जाएगा। इस ध्वजा को मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर मनीष सिंह, निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल आईजी श्री हरिनारायण चारी मिश्रा डीआईजी श्री मनीष कपूरिया ससम्मान सिर पर ध्वजा रखकर मंदिर के बाहर तक लेकर आएंगे और ध्वजा चढ़ाने वाले को ध्वजा सौंपेंगे।