नई दिल्ली: देशभर में कोयले का संकट अभी टला नहीं है. इस समय बीते करीब 9 सालों के मुकाबले इसका स्तर सबसे नीचे चल रहा है. वहीं, गर्मी के सीजन में बिजली की खपत भी बढ़ रही है. कोरोना काल के बाद अपना चपादन बढ़ाने और बीते नुक्सान की भरपाई करने के लिए ज्यादा बिजली चाहिए. इसी के चलते ऐसा कहा जा रहा है कि, कई राज्यों में एक बार फिर बिजली की कटौती हो सकती है.
जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जैसे राज्यों में बिजली कटौती का सिलसिला शुरू हो गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फ़िलहाल मांग की तुलना में इस वक्त बिजली आपूर्ति में 1.4% की कमी है. यह नवंबर-2021 में हुई 1% कमी से भी ज्यादा है.
देश में कोयले की भारी कमी की वजह से पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में बिजली उत्पादन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि कोयले की कमी की वजह से राज्य कभी भी अंधेरे में डूब सकते हैं. दरअसल, चीन के बाद भारत दुनिया का सबसे बड़ा कोयला उपभोक्ता है. इसको लेकर जानकारों का मानना है कि कोयले की कमी का संकट पूरी तरह से चरम पर है.
यह भी पढ़े- लाखों में एक है Ishan Kishan की Girlfriend, देखें खूबसूरत तस्वीरें
जानकारी के मुताबिक, कोयले की कमी का कारण इनमें सेकुछ राज्यों में बिजली कटौती शुरू हो गई है वहीं अन्य को आने वाले दिनों में ब्लैकआउट का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही झारखंड, बिहार और आंध्र प्रदेश पर भी संकट मंडरा रहा है। इसका मतलब ये है कि कुल 7 राज्यों में बिजली कटौती का डर है.