एक्ट्रेस निया पर आया को-स्टार का दिल, इस अंदाज़ में सबके सामने किया प्रोपोज

Ayushi
Published on:

आए दिन अपनी सुंदरता और ग्लैमरस फोटोशूट्स की वजह से सुर्खियों में बनी रहने वाली टेलीविज़न अभिनेत्री निया शर्मा इस बार अपनी अलग बात की वजह से चर्चा में आई है। दरअसल, इस बार वह अपने एक फैन को लेकर सुर्ख़ियों में है। आपको बता दे, निया की फोटोज और डांसिंग वीडियो आए हती है। एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती से फैंस को ही नहीं बल्कि अपने को-स्टार्स को भी दीवाना बनाती रहती हैं।

अभी हाल ही में को-स्टार का दिल उन पर इस कदर आया कि सबके सामने बीच शूटिंग में ही प्रपोज कर दिया। इस पर निया हैरान रह गईं। दरअसल, इन दिनों निया शर्मा एक नए म्यूजिक वकाम कर रहीं हैं। इसमें उनके साथ एक्टर कमल कुमार हैं। वहीं ऐसे में इसको लेकर एक इंटरव्यू में कमल ने इस मजेदार वाक उन्होंनेकि शूटिंग की तैयारी हो रही थी। शूटिंग की तैयारी हो रही थी।

पूरे सेट पर क्रू मेंबर अपने-अपने काम में जुटे हुए थे। हम शॉट का इंतजार कर रहे थे तभी मैं अचानक उठा और घुटनों पर बैठकर निया को प्रपोज कर दिया। मेरे ऐसा करने से निया समेत सभी को झटका लग गया. फिर मैं और निया दोनों ही हंसने लगे। क्योंकि इसमें सीरियस कुछ भी नहीं था। लेकिन निया इतनी खूबसूरत हैं कौन उन्हें प्रपोज करना नहीं चाहेगा।

मैंने ऐसा सिर्फ क्रू को एंटरटेन करने और बीटीएस मस्ती के लिए किया था, इसमें निया ने भी मेरा साथ दिया। आपको बता दे, निया सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर कर अपने दिल का हाल बताया है। गौरतलब है कि निया शर्मा ने टीवी के फेमस शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में काम किया। इस शो की वजह से निया को घर-घर में पहचाना जाने लगा। इसके बाद ‘जमाई राजा’, ‘इश्क में मरजावां’, ‘नागिन’ में काम कर सफल एक्ट्रेस में शुमार हो गईं है।