CM के निर्देश का हो रहा पालन, इंदौर जिले की मस्जिदों से हटाए लाउडस्पीकर

Deepak Meena
Published on:

Indore News : मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद डॉक्टर मोहन यादव ने आदेश जारी करते हुए धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के निर्देश दिए थे, जिसका अब कड़ाई से पालन भी होने लगा है। बता दें कि, लोग अपनी सुरक्षा अनुसार ही धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाते हुए नजर आ रहे हैं।

इतना ही नहीं प्रशासन द्वारा भी लोगों को समझाइए दी जा रही है। लाउडस्पीकर के अलावा खुले में बिकने वाले मांस मछली और एंड पर भी उचित कार्रवाई हो रही है। पिछले दिनों उज्जैन में लाउडस्पीकर पर कार्रवाई होती हुई देखी गई थी लोगों ने अपनी सुरक्षा से धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए थे।

अब इस क्रम में इंदौर में भी लोग लाउडस्पीकर हटाते हुए नजर आए। बता दें कि आज पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाए गए। वहीं इसको लेकर थाना स्तर पर फ्लाइंग दस्ता भी गठित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीआईजी राजेश हिंगणकर ने बताया कि, बुधवार को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की बैठक हुई थी।

बैठक के बाद तेरा फ्लाइंग दस्ते बनाए गए थे जिसमें थाना प्रभारी तहसीलदार नायक तहसीलदार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिकों को शामिल किया गया। इसके अलावा सभी समुदाय के धर्म गुरुओं को बुलाया भी गया और संपूर्ण जानकारी दी गई। इसके बाद शनिवार को सांवेर, बड़गोंदा, किशनगंज क्षेत्र में मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर हटाना शुरू कर दिए।