आज से सीएम का स्वास्थ्य आग्रह शुरू, जानें 24 घंटों में क्या-क्या करेंगे अपील, ये है शेड्यूल

Share on:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज से 24 घंटे का स्वास्थ्य आग्रह शुरू होने जा रहा है। आज वह भोपाल के मिंटो हॉल में स्थापित गांधी प्रतिमा से अपने स्वास्थ्य आग्रह की शुरुआत करेंगे। बता दे, स्वास्थ्य आग्रह कोरोना से लोगों को जागरूक करने के लिए है।

सीएम अपने 24 घंटे के स्वास्थ्य आग्रह में सरकारी कामकाज निपटाने के साथ-साथ प्रदेश के सभी संभागों के प्रमुख लोगों, पत्रकारों साधु-संतों और प्रबुद्धजनों से बातचीत करेंगे। इसका कार्यक्रम मिंटो हॉल से ही संचालित होगा। हम आपको बताने जा रहे है आज का पूरा शेड्यूल साथ ही आगे के दिनों का भी शेड्यूल बताने जा रहे है कि स्वास्थ्य आग्रह में किन किन प्रमुख लोगों से सीएम बातचीत करेंगे और क्या प्रमुख गतिविधियां उनके स्वास्थ्य आग्रह के दौरान होगी ?

कार्यक्रम –

1- दोपहर 12 बजे मिंटो हॉल में स्वास्थ्य आग्रह शुरू करेंगे।
2- दोपहर 12 बजे ही मिंटो हॉल में सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
3- दोपहर 12.15 बजे मिंटो हॉल में कैबिनेट की बैठक वर्चुअल होगी।
4- कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के संबंध में होगी आज कैबिनेट बैठक।
5- दोपहर 2 बजे इंदौर उज्जैन संभाग के 15 जिलों के अलग अलग वर्गों के लोगों को संबोधित करेंगे।
6- दोपहर 3 बजे भोपाल नर्मदापुरम संभाग के 14 जिलों के अलग अलग वर्ग के लोगों को संबोधित करेंगे।
7- दोपहर 4 बजे पत्रकारों को संबोधित करेंगे।
8- शाम 5 बजे जबलपुर शहडोल संभाग के 11 जिलों के प्रमुख लोगों को संबोधित करेंगे।
9- शाम 6 बजे ग्वालियर चंबल रीवा संभाग के 12 जिलों के प्रमुख लोगों को संबोधित करेंगे।
10- शाम 7 बजे कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे।
11- आज रात्रि विश्राम मिंटो हॉल में ही करेंगे सीएम शिवराज।

परिवार को मास्क लगाकर की थी जागरूकता की शुरुआत –

कोरोना के चलते जागरूकता अभियान की शुरुआतसीएम ने अपने घर से की। मास्क लगाने की जागरूकता के लिए सड़कों पर उतरने से पहले सीएम ने अपने घर में सबसे पहले अपनी पत्नी और दोनों बेटों को मास्क लगाया। सीएम ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी मास्क लगाएं। अपने परिवार के सभी सदस्यों को मास्क लगवाएं। दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करें तथा इसके माध्यम से प्रदेश व देश की कोरोना से रक्षा करें। मैंने किया है आप भी करें।